Advertisement

एक बार चार्ज कर 307Km तक का सफर! ये हैं देश की सबसे ज्यादा रेंज वाले इलेक्ट्रिक बाइक्स-स्कूटर्स

बीते कुछ समय में देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों और बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है. साथ ही वाहन निर्माता कंपनियां भी बेस्ट ड्राइविंग रेंज वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में लगे हैं. आज हम आपको ऐसे ही जबरदस्त ड्राइविंग रेंज वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बारे में बता रहे हैं.

Best Driving Range Electric Two Wheelers Best Driving Range Electric Two Wheelers
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय तकरीबन हर किसी के दिमाग में ड्राइविंग रेंज को ही लेकर सवाल उठता रहता है और ज्यादा रेंज देना ही लगभग सभी कंपनियों के लिए एक चुनौती भी होती है. बाइक से लेकर स्कूटर तक, इस समय बाजार में एक से बढ़कर एक कई ऐसे मॉडल उपलब्ध हैं जो कि बेहतर रेंज देते हैं. आज हम आपके लिए ऐसे ही टू-व्हीलर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो अपने बेस्ट ड्राइविंग रेंज के लिए जाने जाते हैं: 

Advertisement

1)- Ultraviolette F77

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप Ultraviolette ने हाल ही में बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक F77 को लॉन्च किया है. ये बाइक कुल दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और रेकॉन में उपलब्ध है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 7.1kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो कि 206 किलोमीटर तक का रेंज देता है. वहीं रेकॉन वेरिएंट में 10.5kWh की क्षमता के बैटरी पैक से लैस है, जो 307 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है. 

Ultraviolette F77

ये बाइक 2.9 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 152 Kmph है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 3.80 लाख रुपये और Recon वेरिएंट की कीमत 4.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसका एक लिमिटेड एडिशन मॉडल भी आता है जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपये है. कंपनी इस बाइक के साथ 1 लाख या 8 साल की वारंट देती है. 

Advertisement

2)- iVOOMi S1: 

स्कूटर सेग्मेंट में ये सबसे ज्यादा रेंज देने वाली वाहन है. पुणे बेस्ड iVOOMi Energy ने हाल ही में 'S1' इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था. ये कुल चार अलग-अलग वेरिएंट में आती है, जिसमें S1-240 वेरिएंट में कंपनी ने सबसे पावरफुल बैटरी पैक दिया है. इस स्कूटर में कंपनी ने 4.2 KW की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी इस्तेमाल किया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. 

iVOOMi S1

हालांकि अलग-अलग मोड्स में ड्राइविंग रेंज बदलता रहता है. कंपनी का दावा है कि स्पीड मोड में ये स्कूटर 190 किलोमीटर, राइडर मोड में 210 किलोमीटर और इको मोड में सबसे ज्यादा 240 किलोमीटर तक का रेंज देता है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे का समय लगता है, इसके अलावा महज 2 घंटे में इसकी बैटरी 50% तक चार्ज हो जाती है. इसकी टॉप स्पीड 57 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल या 30 हजार किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है. इसके S1 वेरिएंट की शुरुआती कीमत 61,999 रुपये है. 

3)- Komaki Ranger:

कोमाकी रेंजर को कंपनी ने देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक के तौर पर पेश किया था. इसमें 3.6kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 200 से 250 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है. इस बाइक में 4kW का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

Advertisement
Komaki Ranger

इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है. इसमें फॉक्स एग्जॉस्ट सिस्टम, LED लाइट्स के साथ स्पीकर भी दिए गए हैं, जिसे आप आर्टिफिशियल साउंड क्रिएट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड सेंसर, रिवर्स क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये है. 

4)- Oben Rorr:

Oben Electric की ये इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन के साथ लॉन्च की गई है. इसमें 4.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 187 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8kW का पावर जेनरेट करता है, और ये बाइक महज 3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

Oben Rorr

100 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड इस बाइक को डेली यूज के लिए बेस्ट बनाती है. कंपनी का कहना है कि, इसकी बैटरी महज 2 घंटे में ही 80% तक चार्ज हो जाती है और इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, थ्रेफ्ट प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं. यूजर मोबाइल ऐप के ही माध्यम से अपने बाइक के कई फीचर्स को ऑपरेट कर सकते हैं. इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है. 

Advertisement

5)- Ola S1 Pro: 

OLA के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में S1 Air, S1 और S1 Pro शामिल है. कंपनी के बेस मॉडल S1 Air की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये, S1 के 2kW मॉडल की कीमत 99,999 रुपये और 3kW वेरिएंट की कीमत 1,14,999 रुपये है. वहीं S1 Pro की कीमत 1,24,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये तीनों स्कूटर क्रमश: 101 किमी, 128 किमी और 170 किमी के ट्रू रेंज के साथ आते हैं. हालांकि इनका ARAI सर्टिफाइड रेंज ज्यादा है, लेकिन कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्कूटरों के वास्तविक रेंज की भी जानकारी दी है.

Ola S1 Pro

Ola S1 Pro में एलईडी लाइटिंग के साथ 36 लीटर का बूट-स्पेस, 7 इंच का TFT ट्चस्क्रीन, ब्लूटूथ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग, हिल होल्ड असिस्ट, हाइपर चार्जिंग और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स इस स्कूटर को अपने सेग्मेंट में और भी बेहतर बनाते हैं.  इसकी टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रतिघंटा है और ये महज 2.9 सेकेंड में 0 से 40 Kmph की स्पीड पकड़ सकती है. घरेलू चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटे का समय लगता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement