Advertisement

विंटेज कार आयोजन में दिखेगी 105 साल पुरानी अद्भुत कार..

इस इवेंट में इस बार करीब 100 से ज्यादा विंटेज गाडियां पेश की जा रही है. दुनिया के अलग-अलग देशों से लोग अपनी महंगें और बैशकिमती कारें दिल्ली के इस आयोजन में लेकर आए हैं.

Rolls Royce Silver Ghost Rolls Royce Silver Ghost
शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली एंड कान्कोर्स शो का आज दिल्ली के इंडिया गेट पर आगाज हुआ. यहां पर विश्व भर से 100 कारों को पेश किया जा रहा है.

देश की इस विशाल विंटेज कार रैली में देश-दुनिया की कई शानदार विंटेज कारें शामिल हुई है. ये विंटज कारों के शौकीनों को पूराने जमाने के रोमांच से रुबरु करवाएगा. इसमें भारत की संस्कृति संपत्र और सांस्कृतिक विविधता विभिन्न लोक नृत्यों के तौर पर देखने को मिली. आप तस्वीरों में भी देख सकते है

Advertisement

बाईक्स और कार के शौकिनों के लिये खास अनुभव

अगर आप कार और बाईक के शौकिन है तो इस जगह आपको जाना ही चाहीए.

यहां पर UK से आई 1911 सिल्वर घोस्ट को देखने की मौका मिलेगा, इतिहासिक तौर पर सबसे महंगी विंटेज कार है. इस शानदार कार को इस शो में इसलिए प्रदर्शित किया जा रहा है, ताकि यहां आने वाले विजिटर्स को एक नया अनुभव मिल सके.

इसके अलावा 1922 मून एक और ऐसी कार है जो पूरे विश्व में इस वर्ग आती है. आपको बता दें कि मून एक ऐसी कार है जो कि इंडिया में सिर्फ एक ही है.

इस बार मेले में 100 कारें
इस बार करीब 100 से ज्यादा विंटेज गाडियां पेश की जा रही है. विश्व के अलग-अलग देशों से लोग अपनी महंगें और बैशकिमती कारें दिल्ली के इस आयोजन में लेकर आए हैं.

Advertisement

21 गन सेल्यूट हेरिटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट के संस्थापक और मैनेजिंग ट्रस्टी, मदन मोहन ने कहा , इस विंटेज कार रैली के 7वें सत्र को काफी बड़े स्तर पर औयोजित किया जा रहा है. इस बार पहले से अधिक संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है . मदन मोहन का कहना है कि हम लगातार 7 वीं बार यह आयोजन करवा रहे है. इस बार हम कुछ ऐसी कारें लेकर आए है जो कि विश्व में सिर्फ एक या दो ही बची हैं. हम चाहते है कि हम कुछ ऐसा आयोजन करें जिससे सारे विश्व में भारत का नाम हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement