Advertisement

मर्सिडीज के प्लान को किया ड्रॉप अब THAR में सफर करेंगी 'गोल्डन गर्ल' निकहत जरीन! महिंद्रा ने तोहफे में दी SUV

50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी 26 साल की निकहत ने वियतनाम की दो बार की एशियन चैंपियन गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया है. निकहत की इस शानदार जीत पर उन्हे तोहफे में नई Mahindra Thar मिली है, जिसके बाद उन्होनें मर्सिडीज की कार खरीदने का अपना प्लान बदल दिया.

निकहत जरीन को तोहफे में मिली Mahindra Thar- Pic: Mahindra Automotive निकहत जरीन को तोहफे में मिली Mahindra Thar- Pic: Mahindra Automotive
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन ने इस चैंपियनशिप में वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया और इसी के साथ उन्होनें लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. ऐसा करने वाली वो दूसरी भारतीय मुक्केबाज हैं, इससे पहले मैरीकॉम यह कारनामा कर चुकी हैं. बॉक्सिंग रिंग में जीत का परचम लहराने वाली 'गोल्डन गर्ल' की हर तरफ तारीफ हो रहा है, अब देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जीत के इस जश्न को और यादगार बनाने के लिए निकहत जरीन को तोहफे में अपनी नई एसयूवी Mahindra Thar गिफ्ट की है. 

Advertisement

दिलचस्प बात ये है कि, तोहफे में Mahindra THAR मिलने के बाद निकहत जरीन ने मर्सिडीज बेंज की कार खरीदने का अपना प्लान बदल दिया है. उन्होनें मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा कि, "अभी सोचा नहीं है, वैसे तो मेरा प्लान ये था कि, मैं मर्सिडीज लूं, लेकिन अभी महिंद्रा थार मिल गई है तो मेरा प्लान चेंज होगा, अब मैं अपने मम्मी पापा को उमरा के लिए भेजूंगी."

बता दें कि, 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी 26 साल की निकहत ने वियतनाम की दो बार की एशियन चैंपियन गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया है. निकहत जरीन के इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. महिंद्रा ऑटोमोटिव ने निकहत जरीन को नई महिंद्रा थार की चाबी सौंपते हुए एक तस्वीर भी शेयर किया है और अपने ट्वीट में लिखा है कि, "अजेय @nikhat_zareen ने भारत के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है. महिंद्रा इमर्जिंग बॉक्सिंग आइकॉन को बधाई, एक नई ऑल-न्यू थार उसकी विशाल उपलब्धि के लिए हमारी सराहना का प्रतीक है." 

Advertisement

कैसी है Mahindra Thar: 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में Thar के नए किफायती टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट को बाजार में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है. इससे पहले ये एसयूवी फोर-व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध थी. इस SUV का 4x4 वेरिएंट 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, ये दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. वहीं महिंद्रा थार का रियल व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट में कंपनी ने 1.5-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 117bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement