Advertisement

Yamaha MT-15 भारत में लॉन्च, कीमत 1.36 लाख रुपये

Yamaha MT-15 यामाहा इंडिया ने अपनी बहुप्रतिक्षित MT-15 बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है. यहां जानें कीमत और फीचर्स.

 Yamaha MT-15 Yamaha MT-15
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

Yamaha MT-15 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत भारत में 1.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. यामाहा MT-15 भारत में 2019 की बहुप्रतिक्षित बाइक में से एक थी. बहरहाल इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है और जल्द ही इसे डीलर्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसे आज बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में लॉन्च किया गया.

Advertisement

इंडोनेशिया में बिकने वाले MT-15 की तुलना में इंडिया स्पेक मॉडल में काफी बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव खासतौर पर फीचर्स और इक्विपमेंट लिस्ट में किए गए हैं. विजुअल तौर पर बात करें तो इसका लुक ग्लोबल MT रेंज से मिलता जुलता है. यहां एग्रेसिव स्टैंस, मसक्यूलर स्टाइलिंग और ट्विन हेडलैम्प्स देखने को मिलेगा.

इस बाइक को दो कलर ऑप्शन- डार्क मैट ब्लू और मैटेलिक ब्लैक में लॉन्च किया गया है. इसमें USD फोर्क्स की जगह स्टैंडर्ड ट्विन फोर्क्स दिए गए हैं. वहीं इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. साथ ही इसके फ्रंट में 282 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक सिंगल चैनल ABS यूनिट के साथ दिया गया है.

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यामाहा MT-15 में वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन सिस्टम और स्लिपर क्लच के साथ 155cc लिक्विड कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है. ये इंजन 19 bhp का पावर और 14.7 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

Advertisement

कीमत और परफॉर्मेंस के लिहाज से यामाहा MT-15 का मुकाबला TVS Apache RTR 200 4V और KTM 125 Duke से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement