Advertisement

सीमा हैदर के पति सचिन के नाम का प्रयोग, अरुणाचल प्रदेश में 100 करोड़ का फर्जीवाड़ा, दरभंगा से दो गिरफ्तार

अरुणाचल प्रदेश में सिद्धि विनायक ट्रेडिंग नाम की फर्जी कंपनी बनाकर 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया. कंपनी ने फर्जी GST इनवॉइस से टैक्स रिफंड हासिल किया. घोटाले में सीमा हैदर के पति सचिन की तस्वीर का भी इस्तेमाल हुआ है. पुलिस ने दरभंगा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच में पाकिस्तान से जुड़े तार खंगाले जा रहे हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

अरुणाचल प्रदेश में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां एक फर्जी कंपनी बनाकर 100 करोड़ रुपये से अधिक का सरकारी धन गबन किया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि इस घोटाले में चर्चित महिला सीमा हैदर के पति सचिन की तस्वीर और नाम का भी उपयोग किया गया है. इस मामले की जांच में अब पाकिस्तान से जुड़े तार भी सामने आ रहे हैं. वहीं, इस मामले में दरभंगा से दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में इस फर्जीवाड़े को सिद्धि विनायक ट्रेडिंग नाम की एक फर्जी कंपनी के जरिए अंजाम दिया गया. कंपनी ने पहले 658 करोड़ रुपये के फर्जी GST इनवॉइस जारी करवाए और उसके आधार पर सरकार से 99.31 करोड़ रुपये टैक्स रिफंड के रूप में हासिल कर लिए. ये पैसा फर्जी तरीके से कंपनी के सदस्यों ने गबन कर लिया.

ये भी पढ़ें- बिहार के दरभंगा में राम विवाह झांकी पर पथराव, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

इस घोटाले के तार बिहार के दरभंगा से जुड़े पाए गए. अरुणाचल पुलिस ने दरभंगा पुलिस की मदद से रैयाम थाना क्षेत्र से दो आरोपियों आशुतोष झा और विपिन कुमार झा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर अरुणाचल प्रदेश ले जाया गया. बड़ी बात यह है कि इस पूरे मामले में पाकिस्तान से भारत आई चर्चित महिला सीमा हैदर के पति सचिन की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है. 

Advertisement

अब पुलिस पूरे मामले की जांच पाकिस्तान से जोड़कर करेगी. इसकी पुष्टि अरुणाचल प्रदेश से आए पुलिस जांच अधिकारी रणधीर कुमार झा ने भी की है. वहीं गिरफ्तार आरोपी विपिन कुमार झा मीडिया के तमाम सवालों से बचता रहा. हालांकि, विपिन ने माना कि उसने भी सुना है कि 99 करोड़ से ज्यादा के गबन का मामला है. 

मामले में  जांच अधिकारी ने कही ये बात

अरुणाचल प्रदेश से आए पुलिस जांच अधिकारी रणधीर कुमार झा ने बताया कि सिद्धि विनायक ट्रेडिंग नाम की एक फर्जी कंपनी बनाई गई. इसके बाद इस फर्जी कंपनी के नाम पर सबसे पहले जीएसटी के लिए 658 करोड़ का फर्जी इनवॉइस जारी किया गया. फिर इस इनवॉइस के एवज में टैक्स रिटर्न के रूप में सरकार से 99.31 करोड़ रुपये वापस ले लिए गए. कंपनी के सभी लोगों ने फर्जी तरीके से पैसे निकालकर सरकार का पैसा गबन कर लिया. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पाकिस्तान से भारत आई चर्चित महिला सीमा हैदर के पति सचिन की फोटो का भी इस्तेमाल किया गया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पाकिस्तान से भी जोड़कर करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement