Advertisement

Bihar: वकील पिता-पुत्र हत्याकांड का मास्टरमाइंड और शूटर अरेस्ट, छपरा में 12 जून को किया था मर्डर

छपरा में वकील पिता-पुत्र हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड और एक शूटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि चार बीघा जमीन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना में कुल 7 लोग शामिल थे, जिसमें 3 को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. दो की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

वकील पिता-पुत्र की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार वकील पिता-पुत्र की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
आलोक कुमार जायसवाल
  • छपरा ,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

बिहार के छपरा में वकील पिता-पुत्र हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने शुक्रवार को इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड और एक शूटर को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा फोर लेन चौक के पास से हुई है.

बता दें, इन बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मेथवलिया में 12 जून को कोर्ट जा रहे वकील 55 वर्षीय रामअयोध्या राय और उनके 35 साल के बेटे सुनील की कोर्ट जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि चार बीघा जमीन के विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया था. 

Advertisement

वकील पिता- बेटे की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार 
 
इस घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया था. सारण पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने SDPO सदर राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में मुफ्फसिल SHO विशाल आनन्द को शामिल कर SIT का गठन किया था. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. दोनों आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उम्दा मोड एवं मंगई डी ग्राम में के पास हैं. छापेमारी कर शार्प शूटर एवं मुख्य अभियुक्त रवि शंकर कुमार उर्फ वोल्ट एवं पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया.

जमीनी विवाद में पिता-पुत्र को गोली मारकर हत्या की थी

सारण पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि इस हत्याकांड को जमीनी विवाद के चलते दिया गया था. 4 बीघा जमीन का टुकड़ा था, जिसका फैसला कोर्ट ने मृतक वकील के पक्ष में सुनाया था. जो मृतक रामअयोध्या राय के भतीजे को नागवार गुजरा था.

Advertisement

इसके बाद भतीजे ने उत्तर प्रदेश और सिवान के शूटरों से संपर्क किया. उन्हें सुपारी देकर हत्या करवा दी. इस घटना में कुल 7 लोग शामिल थे, जिसमें 3 को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. दो की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement