Advertisement

बिहार में पुलिस पर फिर हमला, बंधक को छुड़ाने पहुंचे दो पुलिसकर्मी हुए घायल

गया में बंधकों को छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों में एक महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं. चौकीदार सुरेश पासवान के बेटे बैद्यनाथ पासवान और उसके सहयोगियों ने बंधक बना रखा था. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.

पुलिसकर्मी पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI) पुलिसकर्मी पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)
aajtak.in
  • गया,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

बिहार के गया में गुरुवार रात कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों में एक महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं. परैया थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम एक व्यक्ति को छुड़ाने गई थी, जिसे चौकीदार सुरेश पासवान के बेटे बैद्यनाथ पासवान और उसके सहयोगियों ने बंधक बना रखा था. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में  एएसआई बाबू पासवान और महिला कांस्टेबल प्रिया कुमारी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

हमलावर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने बंधक बनाए गए व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इस घटना के बाद राज्य में पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता बढ़ गई है. हाल के दिनों में बिहार में पुलिस पर कई हमले हुए हैं, जिनमें दो एएसआई की मौत हो चुकी है और 27 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement