Advertisement

Bihar: गंगा नदी में नाव पलटने से 3 की मौत, 5 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बिहार के कटिहार जिले में गंगा नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग लापता हैं. घटना अमदाबाद क्षेत्र के गोलाघाट में हुई. 15 सवारों में से सात को बचा लिया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • कटिहार,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

बिहार के कटिहार जिले के अमदाबाद क्षेत्र में गंगा नदी में एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग लापता हैं. हादसा रविवार को गोलाघाट इलाके के पास हुआ. नाव पर कुल 15 लोग सवार थे. पुलिस का कहना है कि 5 लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही हैं.

Advertisement

जिला प्रशासन के मुताबिक, नाव पर सवार 15 में से सात लोगों को बचा लिया गया है, जबकि कुछ लोग तैरकर नदी किनारे पहुंच गए. हालांकि, तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं. मृतकों में दो की पहचान पवन कुमार (60) और सुधीर मंडल (70) के रूप में हुई है. तीसरे मृतकों में तीन वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है. लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें- Bihar के सारण में सूर्य को अर्घ्य देने जा रहे थे लोग, नाव पलटने से दो लड़कों की मौत, Video Viral

मुख्यमंत्री ने अनुग्रह राशि देने की घोषणा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि लापता लोगों की खोजबीन तेज की जाए और हादसे के कारणों की जांच की जाए.

Advertisement

जिलाधिकारी मनीष कुमार मीणा ने बताया, पांच लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बचाव कार्य में हर संभव मदद की जा रही है. वहीं, इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गंगा में नाव संचालन के लिए सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement