Advertisement

महाराष्ट्र: केमिकल फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान जबरदस्त धमाका, तीन मजदूरों की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका होने के बाद तीन मजदूरों की मौत हो गई. सभी मृतक यूपी के रहने वाले थे और वहां नौकरी करते थे. ये हादसा वेल्डिंग करने के दौरान हुआ जब चिंगारी निकलने के बाद ज्वलनशील मेथनॉल युक्त भंडारण टैंक में तेज धमाका हो गया. इस हादसे में कई मजदूर घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • रायगढ़,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका होने के बाद तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि गुरुवार को कारखाने में वेल्डिंग कार्य के दौरान मेथनॉल टैंक में विस्फोट होने से तीन श्रमिकों की जान चली गई.

रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घरगे ने कहा कि यह घटना मुंबई से लगभग 110 किलोमीटर दूर रोहा शहर के धतव एमआईडीसी में साधना नाइट्रो केम लिमिटेड में सुबह 11.15 बजे हुई. उन्होंने कहा, 'विस्फोट केमिकल फैक्ट्री के भंडारण टैंक में हुआ.'

Advertisement

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि फैक्ट्री में धमाका होने से उत्तर प्रदेश से काम करने आए तीन कामगारों की मौत हो गई. जिस समय मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहे थे, तभी चिंगारी के कारण अत्यधिक ज्वलनशील मेथनॉल युक्त भंडारण टैंक में विस्फोट हो गया.

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में बासुकी यादव (45), दिनेश कुमार खरबन (60) और संजीव कुमार (20) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास मौजूद तीन और कर्मचारी झुलस गए है.

घायलों को नवी मुंबई के ऐरोली में नेशनल बर्न्स सेंटर में भर्ती कराया गया है. इससे पहले रोहा के सरकारी अस्पताल में उनका प्राथमिक इलाज किया गया था. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दल और स्थानीय पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और विस्फोट के बाद लगी आग पर आधे घंटे के भीतर काबू पा लिया. अधिकारी ने बताया कि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फैक्ट्री में राहत बचाव कार्य जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement