Advertisement

बिहार: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, भागने के दौरान 5 को रौंदा, भाई-बहन समेत पिता की मौत

पटना में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोग समेत चार की दर्दनाक मौत हो गई. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. मृतक रिश्ते में भाई-बहन थे साथ ही इनके पिता की भी मौत हो गई.

सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत
राजेश कुमार झा
  • पटना ,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

बिहार के पटना से एक दर्दनका घटना सामने आई है. जहां भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों समेत चार की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतकों की शिनाख्त बबन यादव (46 साल), सुरुचि कुमारी (6 साल) और सोनू कुमार (10 साल) के तौर पर हुई.

Advertisement

दो घायलों को इलाज के लिए पटना भेजा गया. इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक को जमकर लाठी डंडो से पीटा. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक परिवार के तीन लोग समेत चार लोगों की मौत हो गई. मृतक रिश्ते में भाई-बहन थे. साथ ही पिता की भी मौत हो गई है.

सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक यह घटना पटना-गया फोरलेन पर बिहटा सरमेरा चरमुहानी पर हुई. बताया जा रहा है कि कार में सभी शिक्षिका थीं, जो पटना से धनरुआ स्कूल जा रही थीं. मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने कार चालक को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement