Advertisement

सोन नदी में डूबने से एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव के रहने वाले कृष्णा गोंड के चार बच्चे और उनकी बहन की एक बेटी सोन नदी में नहाने गए. इस दौरान सभी पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाकर सभी के शव बरामद कर लिए.

प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
रंजन कुमार 
  • रोहतास ,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

बिहार के रोहतास जिले में सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर सभी के शव बरामद कर लिए. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना से इलाके में मातम का माहौल है.

Advertisement

घटना रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव की है. यहां के रहने वाले कृष्णा गोंड के चार बच्चे और उनकी बहन की एक बेटी सोन नदी में नहाने गए थे. इस दौरान सभी पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाकर सभी के शव बरामद कर लिए.

ये भी पढ़ें- बिहार में 'जीवित्पुत्रिका' त्योहार के दौरान अलग-अलग हादसों में कई लोग डूबे, 43 शव बरामद

घटना से इलाके में मातम का माहौल है. वहीं, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बाढ़ के पानी में डूबने से पांच लोगों की मौत

Advertisement

बता दें कि दरभंगा जिले के पूर्वी इलाके में आई भीषण बाढ़ के कारण अब तक बाढ़ के पानी में डूबने से कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिला प्रशासन लगातार एनडीआरएफ की मदद से उसकी तलाश करने में जुटा है. इसकी पुष्टि खुद दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement