Advertisement

7वीं के छात्र की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या... जमीनी विवाद में पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम

बेगूसराय में 7वीं में पढ़ने वाले बच्चे की गला दबाकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. शव को ठिकाने लगाने के दौरान ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

बिहार के बेगूसराय में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जमीनी विवाद में 7वीं में पढ़ने वाले बच्चे की गला दबाकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. शव को ठिकाने लगाने के दौरान ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 की है. जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र अवधेश राय का 12 साल का बेटा अनिकेत कुमार था. ग्रामीणों ने बताया कि अनिकेत मध्य विद्यालय विशनपुर में 7वीं का छात्र था. गुरुवार को वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौटा था. आरोप है कि उसे अकेला देख पड़ोसी बदलू राम ने अपने परिजनों के साथ मिलकर छात्र को पकड़ लिया और अपने घर ले गया.

ये भी पढ़ें- Bihar: बच्चों की मामूली लड़ाई में महिला का कत्ल, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

ग्रामीणों ने आरोपी के घर को चारों तरफ से घेर लिया

इसके बाद गला दबाकर और मारपीट कर अनिकेत की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद वह शव को खेत में फेंकने जा रहा था. लोगों ने देखा तो सभी आरोपी शव को छोड़कर अपने घर में बंद हो गए. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर को चारों तरफ से घेर लिया और हंगामा करने लगे तथा उसे जान से मारने पर आमादा हो गए.

Advertisement
मृतक के परिजन.

गुरुवार को पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया

सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से करीब 6 घंटे बाद गुरुवार की देर रात काफी मशक्कत के बाद घर में बंद 15 लोगों को हिरासत में लिया गया. साथ ही आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. 

मामले में  DSP ने कही ये बात

डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि अनिकेत कुमार की हत्या कर दी गई, जिसके बाद लॉयन ऑर्डर की समस्या हो गई थी. इस मामले में एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें जहुरी राम, रवि राम और विनोद राम शामिल हैं और एक नाबालिग भी शामिल है. घटना के बाद पुलिस पूरे परिवार के करीब 14-15 लोगों को भीड़ से बचाकर थाने ले आई. जांच के दौरान हत्या में चार लोगों की संलिप्तता पाई गई, जिन्होंने हत्या में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement