Advertisement

मुजफ्फरपुर: 9 साल की बच्ची के पेट से निकले डेढ़ किलो बाल, डॉक्टर बोले- लड़की को ट्रिकोटिलोमेनिया नाम का मनोरोग

मुजफ्फरपुर में 9 साल की बच्ची के पेट से डेढ़ किलो बाल निकले. बच्ची पिछले 7 साल से बाल खा रही थी, जिससे उसके पेट में दर्द और भूख ना लगने की समस्या हो रही थी. एसकेएमसीएच के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर उसे राहत दी. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को ट्राइकोटिलोमेनिया नाम का मनोरोग है.

बच्ची के पेट से निकले डेढ़ किलो बाल बच्ची के पेट से निकले डेढ़ किलो बाल
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच के डॉक्टरों ने 9 साल की बच्ची के पेट से डेढ़ किलो बाल निकालकर उसकी जान बचाई. बच्ची पिछले 7 साल से बाल खा रही थी, जो एक मनोरोग ट्राइकोटिलोमेनिया के कारण होता है.

बच्ची साहेबगंज की रहने वाली है. उसे पेट में लगातार दर्द और भूख ना लगने की शिकायत के बाद परिजन उसे एसकेएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में लेकर गए. वहां बच्ची के पेट का एक्स-रे और सीटी स्कैन किया गया, जिसमें बाल का गुच्छा दिखा.

Advertisement

बच्ची के पेट से निकलके डेढ़ किलो बाल

इसके बाद पेडियाट्रिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का सफल ऑपरेशन किया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पिछले 15 दिनों से खाना नहीं खा पा रही थी और हर बार उल्टी कर देती थी.

डॉक्टर आशुतोष ने बताया कि बच्ची को ट्राइकोटिलोमेनिया नाम का मनोरोग है, जिसमें मरीज बाल खाना है. हमने बच्ची का ऑपरेशन कर पेट से डेढ़ किलो बाल निकाले. अब उसकी हालत ठीक है और मरीज को मनोरोग विशेषज्ञ से भी दिखाया जाएगा.

बच्ची को ट्राइकोटिलोमेनिया नाम का मनोरोग

ऑपरेशन करने वाली टीम में चाइल्ड सर्जन डॉ. नरेंद्र और एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. नरेंद्र सहित अन्य डॉक्टर शामिल थे. बच्ची के पिता मजदूरी करते हैं और परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. डॉक्टरों ने ऑपरेशन के पहले बच्ची को खून भी चढ़ाया.

Advertisement

डॉक्टरों ने कहा कि ऐसे मामलों में मरीज को काउंसलिंग और साइकेट्रिक ट्रीटमेंट की जरूरत होती है. फिलहाल बच्ची को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement