Advertisement

बेगूसराय में बच्चे ने विवादित जमीन पर किया टॉयलेट तो गुस्साए दबंगों ने कर दी महिला की हत्या

बिहार के बेगूसराय में मामूली झगड़े के बाद दबंगों ने एक महिला की हत्या कर दी. विवादित जमीन पर बच्चे के टॉयलेट करने से नाराज दबंगों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया जिसमें चोट लगने की वजह से परिवार के एक महिला की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बेगूसराय में मामूली विवाद के बाद महिला की हत्या बेगूसराय में मामूली विवाद के बाद महिला की हत्या
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

बिहार के बेगूसराय में बच्चे द्वारा पेशाब करने से नाराज दबंग पड़ोसी ने युवक और उसके परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं पिटाई की वजह से पांच लोग घायल भी हुए हैं.

सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो गाछी गांव की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात विवादित जमीन पर बच्चा पेशाब कर रहा था, तभी दबंग पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. 

Advertisement

बीच-बचाव करने पहुंचे उसके परिजनों की इतनी बेहरमी से पिटाई हुई कि युवक की चाची की मौत हो गई. वहीं इस घटना में दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों पड़ोसी के बीच पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. 

दबंगों ने हत्या से चार दिन पहले भी जमीन विवाद को लेकर पीड़ित परिवार के साथ लड़ाई-झगड़ा करते हुए मारपीट की थी जिसका वीडियो सामने आया है. गुरुवार की रात को फिर घर में घुसकर मारपीट करते हुए महिला की हत्या कर दी. 

मृतक महिला की पहचान स्थानीय निवासी हर्षद आलम की पत्नी शाहीन परवीन के रूप में की गई है. जबकि घटना में मोहम्मद केसर, मोहम्मद केसर की पत्नी अमीषा खातून, रेहान, अफसाना और फरजाना घायल हो गए हैं. 

घायल मोहम्मद केसर ने बताया कि पौने दो कट्ठा जमीन को लेकर पड़ोसी मोहम्मद इम्तियाज से विवाद चल रहा है और फिलहाल मामला कोर्ट में लंबित है. इसी बीच रात में जब मेरा बच्चा पेशाब करने के लिए निकला तो उन लोगों ने पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी. हम लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो सभी ने चाकू और लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें महिला की मौत हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement