Advertisement

Bihar: सीने पर 9 कलश और 9 दिन का कठिन व्रत, सुपौल में युवक की पूजा देखने उमड़ी भक्तों की भीड़

सुपौल में दुर्गा मंदिर में एक युवक छाती पर 9 कलश रखकर मां दुर्गा की पूजा उपासना में लगा है. युवक की इस अनोखी पूजा को देखने के लिए लोगों की भीड़ दूर-दूर से उमड़ रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह भक्त पिछले तीन सालों से अपने सीने पर कलश रखकर मां की पूजा करता है.  

युवक की अनोखी पूजा देखने के लिए उमड़ी भीड़ युवक की अनोखी पूजा देखने के लिए उमड़ी भीड़
राम चन्द्र मेहता
  • सुपौल,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

बिहार के सुपौल में नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की आराधना में हर भक्त अपने तरीके से आस्था में लीन है. सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के नरहा गांव में 22 वर्षीय एक युवक ने अनोखी हठ पूजा से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. युवक अपने सीने पर 9 कलश स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा में जुटा है. उसकी इस पूजा को देखने के लिए लोगों की दूर-दूर से भारी भीड़ उमड़ रही है. 

Advertisement

इस भक्त की आस्था को देखने के लिए आसपास के इलाके के लोग मंदिर में आ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह भक्त पिछले तीन सालों से अपने सीने पर कलश रखकर मां की पूजा करता है. पहले वह एक ही कलश रखता था, लेकिन इस बार उसने 9 कलश रखकर पूजा करने का निश्चय किया. इसके साथ ही, वह बिना अन्न और जल के विजयादशमी तक इस व्रत में रहेगा और कलश विसर्जन के बाद ही व्रत तोड़ेगा. 

सीने पर 9 कलश रखकर मां दुर्गा की पूजा

गांव और आसपास के क्षेत्रों से हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग इस अनोखी पूजा को देखने आ रहे हैं. मंदिर में दर्जनों मुस्लिम महिलाएं भी इस हठी भक्त की पूजा को देखने और उसकी आस्था को सराहने के लिए पहुंच रही हैं. इलाके में यह नजारा क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द्र और आस्था का अनूठा उदाहरण बना हुआ है.

Advertisement

दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दें, दुर्गा पूजा के मौके पर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूजा पंडालों के पास दंडाधिकारी और पुलिस की तैनाती गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement