Advertisement

Bihar: थाने में शिकायत लेकर पहुंचे शख्स के साथ दारोगा ने की गाली-गलौच, एसपी ने किया निलंबित

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार का गाली-गलौज करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अभिनव धीमान ने उन्हें निलंबित कर दिया है. वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव एक घरेलू विवाद को लेकर थाने पहुंचे थे. वह एक महिला की शिकायत को लेकर पुलिस से मदद मांग रहे थे. उसी दौरान दारोगा ने बदसलुकी की.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • नवादा,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना में तैनात अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को गाली-गलौज और दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित कर दिया गया है. दरोगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह थाने आए एक जनप्रतिनिधि से अभद्र भाषा में बात कर रहे थे. मामला सामने आते ही पुलिस महकमे की जमकर फजीहत हुई और एसपी अभिनव धीमान ने सख्त कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया.

Advertisement

28 जनवरी को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव एक घरेलू विवाद को लेकर थाने पहुंचे थे. वह एक महिला की शिकायत को लेकर पुलिस से मदद मांग रहे थे. इसी दौरान थानाध्यक्ष सुभाष कुमार आपा खो बैठे और जनप्रतिनिधि के साथ गंदी-गंदी गालियां देने लगे. किसी ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

गालीबाज दारोगा निलंबित

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो गए. नवादा पुलिस की साख को बचाने के लिए एसपी अभिनव धीमान ने तुरंत मामले की जांच कराई. आरोप सही पाए जाने पर सुभाष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

एसपी ने लिया सख्त एक्शन

इस घटना के बाद पुलिस विभाग में भाषा शैली को लेकर चर्चा तेज हो गई है. एसपी अभिनव धीमान जनता से बेहतर संबंध बनाने की बात करते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं उनकी कोशिशों पर पानी फेर रही हैं. इस मामले ने एक बार फिर पुलिस के व्यवहार और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट- सुमित भगत)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement