Advertisement

बिहार में पुलिस के बाद SSB जवानों पर हमला, अपराधी को दबोचे ने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

बिहार में अब पुलिस के बाद भीड़ ने एसएसबी के जवानों को निशाना बनाया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंची एसएसबी के जवानों को असामाजित तत्वों की भीड़ ने घेर लिया. काफी मशक्त के बाद सभी जवानों को छुड़ाया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बिहार में पुलिस के बाद SSB जवानों पर हमला. बिहार में पुलिस के बाद SSB जवानों पर हमला.
गौरव कुमार
  • पटना,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

बिहार के किशनगंज में क्रिमिनल को गिरफ्तार करने पहुंची SSB के जवानों को ग्रामीणों ने हमला कर बंधक बना लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जवानों को छुड़ाया. बताया जा रहा है कि एसएसबी की टीम ने बेलवा में एक अपराधी को दबोच लिया था, लेकिन अपराधियों ने खुद के अपरहण किए जाने का शोर मचा दिया. इसके बाद असामाजिक तत्वों ने एसएसबी टीम पर हमला कर दिया. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सोमवार को किशनगंज थाना क्षेत्र के बेलवा में अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची एसएसबी टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया, जिसमें चार जवान घायल हो गए.

'वीडियो फुटेज से होगी आरोपियों की पहचान'

SDPO गौतम कुमार ने बताया कि हमारे जवान यहां छापेमारी करने आए थे, इसी दौरान ग्रामीणों ने हमारी टीम पर हमला बोल दिया और जवानों को बंधक बना लिया. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

'एसएसबी जवानों को बनाया बंधक'

दरअसल, एसएसबी 19वीं बटालियन को खुफिया इनपुट मिला था. जिसके बाद एक टीम कुछ अपराधियों का पीछा कर रही थी. SSB की टीम ने जब किशनगंज के बेलवा में तस्करों को दबोचा तो उन्होंने अपहरण किए जाने का हल्ला मचा दिया. इसके बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों और उपद्रवी तत्वों की भीड़ ने जवानों को चारों तरफ से घेरकर बंधक बना लिया और जवानों से मारपीट भी की. काफी मशक्कत के बाद सभी जवानों को छोड़कर अपने साथ थाना ले गई.

Advertisement

बिहार में पुलिस टीम पर हमला

आपको बता दें कि बीते दिनों मुंगेर, समस्तीपुर, भागलपुर, पटना के मनेर, नवादा और जहानाबाद में असामाजिक तत्वों की भीड़ ने पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया. इन अलग-अलग घटनाओं में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. 12 मार्च से 16 मार्च तक इन पांच दिनों में 7 बार पुलिस टीम पर हमला हुआ था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement