Advertisement

'शाम के पांच बजते हैं तो नीतीश कुमार...', ओवैसी का बिहार के सीएम पर हमला

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के किशनगंज जिले से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक सभा में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. कहा कि पाला बदलने में सीएम नीतीश गिरगिट से कम नहीं हैं. उनकी पलटू नीति से गिरगिट भी शरमा जाए.

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला. एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला.
गौरव कुमार
  • किशनगंज,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र स्थित मुस्लिम बाहुल्य किशनगंज जिले से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. शुक्रवार को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के पौआखाली नगर स्थित मेला ग्राउंड में उनकी सभा थी. इसमें ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा. मजाकिया लहजे में कहा कि सुनने में आता है कि घड़ी में शाम के पांच बजते हैं तो नीतीश कुमार बोलते हैं कि सुबह के पांच बज रहे हैं...सच क्या है, मुझे नहीं मालूम.

Advertisement

ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि पाला बदलने में सीएम नीतीश गिरगिट से कम नहीं हैं. गिरगिट जिस तरह से रंग बदलता है, ठीक उसी तरह नीतीश कुमार भी कभी राजद कभी भाजपा की तरफ पलटा-पलटी करते रहते हैं. उनकी पलटू नीति से गिरगिट भी शरमा जाए.

यह भी पढ़ें: 'क्या मैं बाबर..जिन्ना...औरंगजेब का प्रवक्ता हूं', राम मंदिर पर बहस के दौरान लोकसभा में बोले ओवैसी

उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. तेजस्वी से पूछेंगे तो बोलेंगे कि चाचा हमको छोड़कर क्यों गए, नहीं मालूम. नीतीश कुमार से पूछेंगे तो जुबान चापकर बोलेंगे कि हम अब कही नहीं जाएंगे. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जिन्हें वोट दिया है, उन्होंने आपकी पीठ पर छुरा घोंपा है. 

'इसके लिए नीतीश, तेजस्वी और पीएम मोदी जिम्मेदार'

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि इसके लिए नीतीश कुमार के साथ-साथ तेजस्वी यादव और पीएम नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. तीनों पलटूराम सत्ता के लिए कुछ भी कर जाते हैं. हमारे चार विधायकों को तोड़ लिया. सीमांचल से मुसलमानों की एक लीडरशिप बढ़ रही थी. मगर, झूठ बोलकर हमारे विधायकों को तोड़ लिया.

एआईएमआईएम चीफ ने गोपालगंज और सीवान में पार्टी के नेता की हत्या पर शोक व्यक्त किया. साथ ही बिहार सरकार से इस वारदात में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement