Advertisement

सीवान में AIMIM के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या

सीवान में AIMIM नेता और जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गया.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
रोहित कुमार सिंह
  • सीवान,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

बिहार के सीवान में AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) नेता आरिफ जमाल को शनिवार शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. वारदात के वक्त वहां मौजूद लोग आनन-फानन में आरिफ को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. मगर, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हत्याकांड के पीछे क्या वजह है.

Advertisement

बता दें कि AIMIM नेता आरिफ जमाल सीवान के जिलाध्यक्ष थे. इससे पहले साल 2021 में एआईएमआईएम नेता असद खान की हैदहाबाद में हमलावरों ने हत्या कर दी थी. यह वारदात वट्टापल्ली क्षेत्र अंतर्गत मैलारदेवपल्ली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई थी.

मृतक असद खान का इतिहास अपराध वाला था. हमलावरों ने सड़क पर उन्हें रोककर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी. दिन के उजाले में खुलेआम वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement