Advertisement

जादू-टोना के संदेह में बुजुर्ग की कर दी थी हत्या, कोर्ट ने 16 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Bihar News: औरंगाबाद जिले में जादू-टोना (witchcraft) के संदेह में गांव वालों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी थी. इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 16 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसी के साथ कोर्ट ने प्रत्येक पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

जादू टोना के शक में की गई थी हत्या. (Representational image) जादू टोना के शक में की गई थी हत्या. (Representational image)
aajtak.in
  • औरंगाबाद,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

बिहार के औरंगाबाद जिले (Aurangabad) में जादू-टोना (witchcraft) करने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दो महिलाओं सहित 16 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसी के साथ अदालत ने प्रत्येक पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-द्वितीय (औरंगाबाद) धनंजय मिश्रा की अदालत ने शुक्रवार को 16 लोगों को सजा सुनाई. 

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, 13 अगस्त 2020 को इब्राहिमपुर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय जगदीश राम की हत्या कर दी गई थी. वहीं जिन लोगों ने जगदीश की हत्या की थी, वे सभी 16 लोग इब्राहिमपुर गांव के रहने वाले हैं. अतिरिक्त लोक अभियोजक (एपीपी) राजाराम चौधरी ने बताया कि 13 अगस्त 2020 को जगदीश राम की हत्या इस संदेह में कर दी गई थी कि वह जादू-टोना करता है.

यह भी पढ़ें: Delhi: मां की मौत के बाद पिता ने 11 साल की बेटी के साथ किया रेप, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

दोषियों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला किया था. जगदीश राम की पत्नी के बयानों के आधार पर पुलिस ने कुटुंबा थाने में केस दर्ज किया था. मृतक की पत्नी ने शिकायत में 16 लोगों का नाम दिया था. शिकायत में उसने कहा था कि उसके पति की हत्या जादू-टोना करने के संदेह में की गई. दोषी ठहराए गए लोगों में सुरेश राम, रवींद्र राम, सुरेंद्र राम, सत्येंद्र राम, महाराज राम, उदय राम, शत्रुघ्न राम, विनीत राम, मनोरमा देवी, सुदामा राम, बलिंदर राम, राकेश राम, रामदेव राम, राजन राम, ललिता देवी और मुकेश राम शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement