Advertisement

बिहार में एक और BPSC टीचर की पकड़ौआ शादी, दूल्हा लगाता रहा गुहार 'मार दीजिए लेकिन मत कराइए ब्याह'

बिहार में एक और बीपीएससी पास टीचर की पकड़ौआ शादी का मामला सामने आया है. मुकेश कुमार बर्मा बीपीएससी की परीक्षा पास कर टीचर क्या बने उनकी जान आफत में आ गई. दबंग लड़कीवालों से वो ब्याह नहीं कराने की गुहार लगाते रहे लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और लड़की से उसकी शादी करा दी. विरोध करने पर लड़के के साथ मारपीट भी की गई.

बिहार में एक और BPSC टीचर की हुई पकड़ौआ शादी बिहार में एक और BPSC टीचर की हुई पकड़ौआ शादी
राकेश कुमार सिंह
  • जमुई,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

बिहार में पकड़ौआ शादी का एक और मामला सामने आया है. इस बार भी इसका शिकार बीपीएससी परीक्षा पास कर टीचर बना एक युवक ही बना है. पकड़ौआ शादी का यह ताजा मामला जमुई का है जहां हाल ही में शिक्षक बने एक युवक की जबरन शादी करा दी गई. घटना गिद्धौर प्रखंड की है.

पीड़ित युवक मुकेश कुमार बर्मा बीपीएससी की परीक्षा पास कर टीचर क्या बने उनकी जान आफत में आ गई. वो दबंग लड़कीवालों से गुहार लगाते रहे, 'मार दीजिए हमको, आप लोगों को मारना है मार दीजिए, सब मिलकर मार दीजिए लेकिन शादी मत कराइए', फिर भी उन्होंने एक नहीं सुनी और लड़की से उसकी शादी करा दी. 

Advertisement

घर से उठाकर मंदिर में कराई शादी

जानकारी के मुताबिक लड़की के परिवारवाले ग्रामीणों की मदद से मुकेश कुमार बर्मा को घर से उठाकर मंदिर ले गए और फिर जबरन लड़की से उसकी शादी कर दी. अब इस पकड़ौआ शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.   

मुकेश कुमार वर्मा की हाल ही में बतौर टीचर सरकारी स्कूल में नौकरी लगी थी. वो गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझूलिया में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं जबकि लड़की चकाई प्रखंड क्षेत्र की रहने वाली है.

जबरदस्ती कराई गई शादी

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह ग्रामीणों ने मुकेश के साथ जबरदस्ती की और उसकी शादी मंदिर के प्रांगण में करा दी. बताया जा रहा है कि जबरन शादी के दौरान जब मुकेश ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा जमुई जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के बेलदारी के रहने वाले हैं और बीपीएससी के द्वारा पिछले साल आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की थी.

किसी ने नहीं सुनी मुकेश की गुहार

ग्रामीणों द्वारा जबरन शादी करा दिए जाने के बाद भी शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा बार-बार यह कहते सुने जा रहे हैं कि ये शादी उसकी मर्जी से नहीं हो रही है, हम इसके साथ खुश नहीं हैं, जबरदस्ती शादी करा भी दीजिएगा तो हम नहीं रहेंगे.  2018 का फोटो दिखाकर उसको ब्लैक मेल किया जा रहा है. मुकेश ने ये भी कहा कि नौकरी लगी तो ये परिवार शादी के लिए पीछे पड़ गए थे.

लड़की ने कहा पहले से था प्रेम प्रसंग

हालांकि इस दौरान लड़की ने कहा कि उसका 2015 से मुकेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. मुकेश मुझसे फोन पर बातें भी किया करता था लेकिन टीचर के रूप में नौकरी लगने के बाद वह बदल गया. फिलहाल पीड़ित टीचर ससुराल न जाकर अपने कमरे में रहकर ही स्कूल की ड्यूटी कर रहा है. 

पहले भी हुई थी ऐसी शादी

बता दें कि अभी हाल ही में एक और बीपीएससी टीचर गौतम को भी उसके स्कूल से अगवा कर लिया गया था और दबंगों ने उसकी शादी अपनी बेटी से करा दी थी. इस दौरान स्कूल टीचर गौतम के साथ मारपीट भी की गई थी. उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा था कि ये शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई है इसलिए वो लड़की को अपने साथ नहीं रखेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement