Advertisement

बिहार: गंगा नदी में डूबने से 4 युवकों की मौत, गंगा दशहरा पर गए थे नहाने

बिहार के आरा में गंगा नदी में नहाने गए चार युवकों के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि सभी युवक पानी में नहा रहे थे और इसी क्रम में एक युवक सेल्फी लेने लगा. इस दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगा. दोस्त को डूबता देख बचाने गए उसके अन्य तीन साथी भी गहरे पानी में डूब गए और सभी की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

आरा में गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा में नहाने के लिए गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई.  बताया जाता है कि चारों युवक नहाने के लिए बनाये गये घाट से लगभग 200 मीटर दूर गंगा नदी में नहा रहे थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से एक युवक डूबने लगा उसे बचाने के चक्कर में अन्य 3 युवक भी डूब गये. घटना जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गंगा घाट की है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को गंगा दशहरा के मौके पर सभी युवक बहोरनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गंगा घाट पर नहाने के लिए गए हुए थे. वहां नहाने के दौरान एक युवक अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगा और वह नदी के गहरे पानी में चला गया. उसे देख उसके तीन अन्य दोस्त भी बचाने के लिए पानी में आगे बढ़े.  इस दौरान एक एक कर सभी लोग डूब गए. करीब 12 घन्टें की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने चारों के शवों को ढूंढ कर पानी से बाहर निकाला और सभी शव को आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.

सेल्फी लेने के दौरान डूबने की कही जा रही बात
घटनास्थल पर पहुंचे जगदीशपुर अनुमंडल के एसडीपीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि गंगा नदी में नहाने के दौरान सेल्फी लेने के क्रम में एक युवक डूबने लगे. उसे डूबता देख उसके अन्य तीन दोस्त बचाने के लिए गए और इस दौरान चारों गहरे पानी में डूब गए और उनकी मृत्यु हो गई. एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे चारों मृत युवकों की डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया है.

Advertisement

गंगा दशहरा पर नहाने गए थे चारों
इधर, मृतक के परिजनों ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि कोई रील नहीं बना रहा था और न ही सेल्फी ले रहा था. सभी नदी के पानी में नहा रहे थे और गहरे पानी में एक दूसरे को बचाने में डूब गए.मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि सभी चारों दोस्त गंगा दशहरा के मौके पर गंगा नदी में नहाने के लिए गए हुए थे.

नवनिर्वाचित सांसद भी पहुंचे अस्पताल
इस दौरान नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद भी सदर अस्पताल पहुंच परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. उन्होंने जिला प्रसाशन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा कार्यक्रम गंगा दशहरा पर आयोजन होना था. पहले से जानकारी थी कि गंगा में भीड़ होने वाली है. फिर भी कोई बेरिकेडिंग क्यों नहीं की गई.खतरनाक घाटों को क्यों नहीं अलर्ट किया गया.

गंगा में नहाने गए मृतक में निशु शर्मा अपने परिवार का इकलौता चिराग था. बताया जाता है कि वह भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के घेघटा गांव के लालबाबु शर्मा का इकलौता पुत्र था. पिता के निधन के बाद वह अपने ननिहाल में रहता था. वहीं पानी में डूबने वाला सोनू यादव अपने 3 भाईयों में सबसे बड़ा था और इंटर  का छात्र था. वहीं तीसरा युवक दीपू यादव अपने 2 भाई व 2 बहन में चौथे नंबर पर था और वह बीए पार्ट वन का छात्र था. चौथा युवक गोंड बीए पार्ट वन का छात्र था और वह 3 भाईयों बहनों में तीसरे नंबर पर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement