Advertisement

Bihar: रास्ते का चल रहा था विवाद, पड़ोसियों ने युवक को मार दी गोली

Bihar News: बिहार के आरा में एक युवक को उसके पड़ोसियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जमीन विवाद को लेकर बाइक से आए हथियारबंद पड़ोसियों ने युवक को गोलियों का निशाना बनाया. घटना के बाद युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पड़ोसियों ने युवक को मारी गोली पड़ोसियों ने युवक को मारी गोली
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

आरा के जगदीशपुर थाना के कौरा गांव के पास जमीन विवाद को लेकर हथियार से लैस पड़ोसियों ने एक शख्स को गोली मारकर जख्मी कर दिया.घायल व्यक्ति को गोली कान के पीछे सिर में लगी है. इस वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.घायल शख्स की पहचान कौरा गांव निवासी स्वर्गीय पलटू राम के 35 वर्षीय पुत्र दिनेश पाल के रूप में हुई है. 

Advertisement

बताया जाता है कि दिनेश पेशे से दिहाड़ी मजदूर का काम करता है. इधर, गोलीबारी में युवक के घायल होने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को तुरंत इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित डॉ विकास सिंह के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. इसके साथ ही पुलिस ने घटना की छानबीन भी शुरू कर दी.

पुलिस का कहना है कि गोलीबारी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है,जो जख्मी का पड़ोसी है. वहीं घायल दिनेश पाल की मानें तो वह आज सुबह अपने घर से शौच करने के लिए गया हुआ था. जब वह शौच कर अपने घर आ रहा था. तभी गांव के जितेंद्र पाल और नीराला सिंह बाइक पर सवार होकर आए और पीछे से हमको गोली मार दी. 

Advertisement

दिनेश ने बताया कि गोली लगने के बाद मैं घायल होकर जमीन पर गिर गया. मेरा इनसे  जमीन और रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था और इसी के खुन्नस में इन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. वहीं घायल के भतीजे ने बताया कि  हमारे पट्टीदार श्री राम भगत से रास्ते को लेकर झगड़ा चल रहा था.आज जब मेरे चाचा शौच के लिए गए हुए थे. इसी दौरान जितेन्द्र पाल और नीरज ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया.

इस घटना को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी जितेन्द्र पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement