Advertisement

बिहार: आरा में पिता ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, 3 की मौत

बिहार के आरा में एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया. जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि व्यक्ति और उसके एक बेटे को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.

पिता ने चार बच्चों के साथ खाया जहर पिता ने चार बच्चों के साथ खाया जहर
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

बिहार के आरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने एक साथ जहर खा लिया. जिससे दो नाबालिग लड़की और एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. जबकि इनके पिता और एक 10 वर्षीय भाई का इलाज शहर के निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. घटना जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है.

Advertisement

हालांकि पूरे परिवार ने जगह क्यों खाया, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही बिहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम के बारे में छानबीन शुरू कर दी है. मृतकों में बेलवनिया गांव निवासी अरबिंद कुमार की 12 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, 3 वर्षीय पलक कुमारी और 6 वर्षीय पुत्र टोनी कुमार शामिल हैं. जबकि अरबिंद कुमार और 10 वर्षीय बेटे आदर्श कुमार का इलाज एक अस्पताल में चल रहा है. 

यह भी पढ़ें: जमकर शराब पी, जहर खाया, बच गया तो फांसी लगा ली, 24 घंटे में 3 बार सुसाइड की कोशिश

परिजनों ने बताया कि हम लोग बारात में गए हुए थे. इसी दौरान सूचना मिली कि परिवार के पांच लोगों ने एक साथ जहर खा लिए है. जिसके बाद हम लोग भागे-भागे यहां पहुंचे. हालांकि, अरबिंद ने बच्चों के साथ जहर क्यों खाया, इसके पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. परिवार के मुखिया और बच्चों के पिता अरबिंद कुमार का बिहिया हाइवे के पास इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है.  इसी से परिवार का खर्च चलता है. 

Advertisement

अरबिंद की पत्नी का देहांत करीब एक साल पहले हो गया था. इस घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बिहिया थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के पांच लोगों की जहर खाने का मामला सामने आया है. जिनमें दो लड़की और एक लड़के की मौत हो गई है. जबकि उनके पिता और एक 10 साल के बच्चे की हालत खराब है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है और मुख्य कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement