Advertisement

बिहार के नए राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. उन्हें पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के. विनोद चंद्रन ने शपथ दिलाई. आरिफ मोहम्मद खान ने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह ली है.

बिहार: आरिफ मोहम्मद खान ने ली शपथ बिहार: आरिफ मोहम्मद खान ने ली शपथ
aajtak.in
  • पटना,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल के तौर पर गुरुवार सुबह शपथ ली. उन्हें पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के. विनोद चंद्रन ने शपथ दिलाई. ये शपथ ग्रहण समारोह राज्यभवन के राजेन्द्र मंडप में 11 बजे हुआ. पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद वो बिहार के नए राज्यपाल बन गए.

आरिफ मोहम्मद ने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह ली. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई और गणमान्य लोग वहां मौजूद रहे.

Advertisement

नए साल पर आरिफ मोहम्मद से मिले तेजस्वी यादव

नए वर्ष के मौके पर एक जनवरी को तेजस्वी यादव ने आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की बधाई दी . तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात की तस्वीर को अपने सोशल मीडिया हैंडल 'x' पर भी साझा किया और कहा 'बिहार के नवनियुक्त माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान जी से राजभवन में मुलाकात कर पदग्रहण और नववर्ष की बधाई दी'

यह भी पढ़ें: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM नीतीश कुमार, राजेंद्र आर्लेकर ने शेयर की तस्वीर

नीतीश ने आर्लेकर को विदाई दी

31 दिसंबर यानी साल 2024 के आखिरी दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की थी और उन्हें शुभकामनाएं दी थी. इस दौरान केरल के नवनियुक्त राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने आर्लेकर को विदाई दी. इसकी तस्वीर राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'x' पर शेयर की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल, पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह होंगे मिजोरम के गवर्नर

दरअसल कुछ दिन पहले कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए थे, जिसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया, तो वहीं बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement