Advertisement

Tanishq Showroom Robbery: 24 घंटे में हुआ बड़ा खुलासा, 50% ज्वेलरी बरामद

बिहार के आरा में दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 6-7 हथियारबंद बदमाशों ने 10.09 करोड़ की लूट की. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 50% ज्वेलरी बरामद कर दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किय. पुलिस बाकी अपराधियों की तलाश कर रही है.

तनिष्क शोरूम में स्टाफ को पिस्तौल दिखाता बदमाश तनिष्क शोरूम में स्टाफ को पिस्तौल दिखाता बदमाश
सोनू कुमार सिंह
  • आरा ,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

बिहार के भोजपुर जिले के आरा में दिनदहाड़े हुए सनसनीखेज लूट कांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया. नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सोमवार को 6-7 हथियारबंद बदमाशों ने 10 करोड़ 9 लाख रुपये के गहने लूट लिए थे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान भाग रहे छह अपराधियों में से दो को पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लूटे गए गहनों का बड़ा हिस्सा और शोरूम के सुरक्षा गार्ड से छीनी गई दोनाली बंदूक व छह गोलियां भी बरामद की गई हैं.

Advertisement

तनिष्क शोरूम से लूट में बड़ा खुलासा

भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने बताया कि लूटी गई ज्वेलरी का 50% हिस्सा पुलिस ने बरामद कर लिया है. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा. इस लूट की वारदात के बाद से आरा में व्यापारियों और आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से राहत जरूर मिली है, लेकिन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामला पूरी तरह सुलझेगा.

पुलिस ने लूट का 50 फीसदी हिस्सा बरामद किया

इस लूटकांड की गूंज बिहार विधानमंडल में भी सुनाई दी. नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने लूट का वीडियो दिखाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा. इस पर नीतीश ने कहा कि वो इस कांड में शामिल लोगों को छोड़ने वाले नहीं हैं. वो अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का निर्देश दे चुके हैं. पुलिस शेष लुटेरों की तलाश कर रही है. बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement