Advertisement

मुजफ्फरपुर में पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, शराब को लेकर की जा रही थी छापेमारी

बिहार में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के एक गांव में मद्य निषेध विभाग को शराब जमा होने की सूचना मिली. इसके बाद मद्य निषेध विभाग और सरैया थाना की पुलिस गांव में छापेमारी के लिए पहुंची. यह देखते ही गांव वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

मुजफ्फरपुर में पुलिस पर हमला मुजफ्फरपुर में पुलिस पर हमला
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

मुजफ्फरपुर में शराब की सूचना पर रेड करने गई मद्य निषेध विभाग और सरैया थाना पुलिस की टीम पर हमला हो गया. इसमें सरैया थाना के पुलिस कर्मी घायल हो गए. कई पुलिस कर्मी को गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंबारा तेजसिंह गांव से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के अंबारा तेज सिंह पंचायत के रेवा डीह गांव का है.

Advertisement

मद्य निषेध विभाग की टीम ने चुनाव में इस्तेमाल के लिए जमा कि गई अवैध शराब के खिलाफ सरैया थाना की पुलिस के साथ छापेमारी करने रेवाडीह गांव पहुंची थी. इसी बीच स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद मद्य निषेध विभाग की टीम वहां से निकल गई, लेकिन सरैया थाना की पुलिस को स्थानीय लोगों ने घेर लिया.

हमले में कई पुलिसकर्मी घायल, गाड़ी क्षतिग्रस्त
स्थानीय लोगों के हमले में सरैया थाना की पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं इस हमले में कई पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना की सूचना जैसे ही सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन को लगी तत्काल एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन दल बल के साथ गांव मे पहुंचे और हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

घटना के बाद कई थानों की पुलिस पहुंची गांव
इस घटना के बाद एक बार फिर कई थानों की पुलिस अंबारा तेज सिंह पंचायत के रेवा डीह गांव पहुंची. इसके बाद गांव में छापेमारी कर वहां से कई लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गए सभी लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement