Advertisement

Bihar: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, SI समेत 3 जवान घायल, हिरासत में 6 आरोपी

मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में एसआई पुनीत कुमार सहित 3 जवानों को चोट आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक सवार बदमाशों का पीछा करती हुई गांव में पहुंची थी.

पुलिस टीम पर हमला (प्रतीकात्मक फोटो) पुलिस टीम पर हमला (प्रतीकात्मक फोटो)
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ और कई चोटिल हुए. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके का एक कुख्यात बदमाश अपने घर में छुपा हुआ है. 

पुलिस पर हमला करने वाले 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. अन्यों की पहचान की कोशिश की जा रही है. एसआई पुनीत कुमार और अन्य चोटिल जवान का इलाज साहेबगंज के पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

ग्रामीणों ने किया पुलिस टीम पर हमला  

यह घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव में हुई. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक सवार बदमाशों का पीछा करती हुई गांव में पहुंची थी. ग्रामीणों पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया और उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया

इस मामले पर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि साहेबगंज थाना की पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए गई थी. इसी दौरान पुलिस की टीम पर बदमाशों के द्वारा हमला किया गया है, जिसमें एसआई सहित तीन जवान को चोटें आई हैं. जिसके बाद सभी जवान का इलाज कराया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement