Advertisement

'काश 2021 में समझौता हो गया होता, तो बेटा जिंदा होता...', अतुल सुभाष के पिता का छलका दर्द

Atul Subhash Suicide Case Study: अतुल के पिता पवन मोदी ने बताया कि निकिता और उनके बेटे के वैवाहिक विवाद को 2021 में सुलझाने की कोशिश हुई थी, लेकिन सहमति के बावजूद निकिता और उसकी मां ने समझौते को गंभीरता से नहीं लिया. निकिता ने तलाक के बदले 20 लाख की मांग की थी, जिसकी लिस्ट आज भी उनके पास है.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

Atul Subhash Suicide Case: 'काश अतुल और निकिता के वैवाहिक जीवन में विवाद साल 2021 में ही सुलझ गया होता, तो अतुल आज जिंदा होते.' अतुल के पिता को भी आज यही मलाल है. चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज ज्योति द्वारा 'आजतक' पर दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की पुष्टि करते हुए अतुल के पिता ने कहा कि साल 2021 में पंकज ज्योति के घर पर समझौता हुआ था. जिसमें निकिता ने दहेज की पूरी लिस्ट बनाकर तलाक के बदले 20 लाख रुपए मांगे थे. वह लिस्ट आज भी हमारे पास है.

Advertisement

अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने फूट-फूटकर रोते हुए कहा कि हमारी बहू निकिता के चचेरे भाई ने पंकज ज्योति के माध्यम से अतुल और निकिता के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी. जब पंकज ज्योति ने हमारे चचेरे भाई बजरंग से बात की, तो बजरंग ने हमसे पूछा था कि क्या मामला है? तो हमने उन्हें बताया कि हमारी बहू जौनपुर में है. वह आती नहीं है. उस समय हमने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. फिर हमें पता चला कि निकिता अपनी मां के साथ पंकज ज्योति के यहां आ रही है.

ये भी पढ़ें- सुसाइड की तैयारी से लेकर मौत तक... अतुल सुभाष ने ऐसे पूरे किए 'मुक्ति' से पहले के आखिरी 32 काम, हैरान कर देगी कहानी

फिर मैं भी तब वहां गया था. तो देखा निकिता, उसकी मां और मेरा पोता वहां थे. इसके अलावा उसके जीजा और दोस्त भी वहां थे. समझौते के दौरान वह कहने लगी कि तुम्हारा बेटा ऐसा है वैसा है. तो लोगों ने मुझे कहा कि आप चुप रहो, नहीं तो मामला बढ़ जाएगा. अतुल के पिता ने बताया कि निकिता की मां ने कहा कि हमें उसकी शादी कहीं और करवानी है. वह अतुल के साथ नहीं रहेगी. इस पर हमने कहा कि ठीक है. उसका जीवन भी सुखी रहे. मेरे बेटे का जीवन भी सुखी रहे. फिर उसने दहेज में दी जाने वाली चीजों का जिक्र किया. इसके बाद उसने एक लिस्ट बनाकर हमें दी, जो आज भी हमारे पास है.

Advertisement

'₹20 लाख में अलग होने के लिए राजी हो गई थी निकिता'

निकिता द्वारा लिखी गई चीजों की लिस्ट अभी भी मेरे बैग में है. समझौते में बैठे लोगों ने इसकी कीमत 20 लाख रुपए लगाई थी. इस पर हम सहमत हो गए और कहा कि तुम उसे तलाक दे दो और दूसरी शादी कर लो. साथ ही हमें अपना पोता भी दे दो. फिर निकिता ने कहा कि ठीक है. तुम 20 लाख दे दो और तलाक ले लो. लेकिन मेरे बेटे अतुल ने कहा कि दे दो, लेकिन वह पैसों की भूखी है. उसने हमसे 50 लाख मांगे थे. आप पैसे दे दीजिए और वह तलाक नहीं देगी.

अतुल के पिता ने कहा कि मेरे बेटे अतुल ने कहा कि पंकज ज्योति के पास 20 लाख रुपए जमा करा दीजिए और जब वह तलाक दे देगी, तो वहां से पैसे ले लेंगे. इसलिए हम फिर पंकज ज्योति के पास गए और कहा कि हम आपके पास पैसे जमा करा देंगे. लेकिन उसकी नीयत ठीक नहीं थी. वह पैसे भी लेना चाहती थी और केस भी लड़ती रहना चाहती थी. एक बार मेरे बेटे ने जज के सामने कहा था कि अगर वह उसे तीन करोड़ दे देंगे तो वह आत्महत्या कर लेगा. तब जज ने हंसते हुए कहा कि तुम्हारे पास है, तभी तो वह मांग रही है.

Advertisement

'निकिता की मां ने अतुल से कहा अभी तक आत्महत्या नहीं की'

तब निकिता की मां ने बाहर अपने बेटे से कहा कि तुमने अभी तक आत्महत्या नहीं की है. अतुल के पिता ने कहा कि अतुल ने जज से कहा कि मेरे बेटे का जन्मदिन है. मैं उसे देने के लिए उपहार लाया हूं. लेकिन उपहार देना तो दूर, उसे देखने भी नहीं दिया गया. इतना कहते ही अतुल के पिता फूट-फूट कर रोने लगे.

पिता पवन मोदी आगे कहते हैं कि अगर 2021 में समझौता हो जाता तो हम उसकी शादी करा देते. दोनों परिवार खुश होते, लेकिन उसकी मां के पास एक योजना थी. अतुल की सास अतुल से कहती थी कि जौनपुर में व्यापार ठीक नहीं चल रहा है. तुम दूसरा फ्लैट खरीद लो. हम वहीं चले जाएंगे. वे मेरे बेटे को एटीएम मानते थे. दूसरी ओर अतुल के पिता ने प्रधानमंत्री मोदी, योगी और नीतीश कुमार के साथ ही केंद्रीय मंत्री से अपने पोते को वापस दिलाने की गुहार लगाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement