Advertisement

दरभंगा: सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, सभी 12 लोग सुरक्षित

दरभंगा में सवारियों से भरा एक ऑटो सड़क से करीब तीस से चालीस फीट नीचे बागमती नदी में जा गिरा. ऑटो में बैठे सभी 12 लोग एक ही परिवार के थे. जो दरभंगा के करजपत्ती गांव के रहने वाले है और बच्चे के मुंडन के लिए सतीस्थान आए थे.

सवारियों से भरा ऑटो नदी में गिरा सवारियों से भरा ऑटो नदी में गिरा
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

बिहार के दरभंगा में सवारियों से भरा एक ऑटो सड़क से करीब तीस से चालीस फीट नीचे बागमती नदी में जा गिरा. इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया और चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ कई एंबुलेंस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि ऑटो में करीब 12 लोग सवार थे सभी को बचा लिया गया. घायलों को DMCH अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

ऑटो में बैठे सभी 12 लोग एक ही परिवार के थे. जो दरभंगा के करजपत्ती गांव के रहने वाले है और बच्चे के मुंडन के लिए सतीस्थान आए थे. फिलहाल गोताखोर के द्वारा सर्च अभियान भी किया जा रहा है. SDO विकास कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को घायलों से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

साविरियों से भरा ऑटो नदी में गिरा

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए SDO विकास कुमार ने बताया कि एक असंतुलित ऑटो बागमती नदी में जा गिरा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी की मदद से लोगों को बाहर निकाला.

12 लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला

परिजनों के अनुसार ऑटो में कुल बारह लोग सवार थे और सभी घायल अवस्था में सुरक्षित हैं. स्थानीय निवासी सावित्री देवी ने बताया कि वो घटना स्थल के पास पशु चरा रहीं थी. ऑटो अचानक पलटी मारता हुआ नदी में जा गिरा. उसने शोर मचाया और लोगों के साथ मदद के लिए दौड़ी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement