
अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश का माहौल भक्तिमय है. जहां देश के कोने कोने से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे है. ऐसे में पीएम मोदी का जबरा फैन (मोदी चायवाला) अशोक सहनी भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के साथ साथ पीएम से मिलने की हसरत लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन से अयोध्या के लिए रवाना हुआ.
मोदी फैन अशोक चाय वाला जैसे ही राम लला के रंग में सज धज कर रेलवे स्टेशन पहुंचा. स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों ने जय सियाराम बोल स्वागत किया और वीडियो एवं सेल्फी बनाने लगे.
राम लला की तस्वीर पेंट कराए अयोध्या जाने वाले अशोक चाय वाला ने बताया कि मैं मोदी जी का फैन हूं. मैं प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जा रहा हूं. पूरे रास्ते फ्री में राम भक्तो को चाय पिलाते जाऊंगा. वह अपने सीने पर प्रभु श्रीराम की तवरीर और साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बना ट्रेन से अयोध्या जा रहा है. उसने बताया कि अगर मौका मिला तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथों से चाय पिलाएगा.
48 चार्टर्ड विमान पहुंचेंगे अयोध्या
बता दें कि देश भर से लगभग 48 चार्टर फ्लाइट को अयोध्या पहुंचना है लेकिन अयोध्या एयरपोर्ट पर केवल 4 फ्लाइट की पार्किंग ही संभव है जिसमें से एक स्लॉट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान की पार्किंग के लिए रिजर्व रखा गया है. यही वजह है कि अयोध्या एयरपोर्ट पर आने वाले चार्टर्ड फ्लाइट के लिए ड्रॉप एंड मूव की व्यवस्था की गई है. इसका मतलब है कि मेहमानों को अयोध्या एयरपोर्ट पर छोड़कर उनके विमान दूसरे शहरों के एयरपोर्ट की पार्किंग के लिए वहां से रवाना हो जाएंगे.
इसी कारण से बिहार समेत अन्य एयरपोर्ट्स फ्लाइट्स पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वीवीआई प्लेनों के आने की वजह से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पटना एयरपोर्ट पर 30 जनवरी तक विजीटर्स की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है.
बता दें कि अभी हाल ही में स्पाइसजेट ने दरभंगा और अयोध्या के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है जिसका टाइम शेड्यूल भी जारी कर दिया है. शुरुआत में ये विमान सेवा सप्ताह में 4 दिन रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दरभंगा -अयोध्या के बीच उड़ान भरेगा. दरभंगा से विमान सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगा और एक घंटा 10 मिनट बाद विमान 12 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या में उतरेगा.