Advertisement

संन्यासी बाबा ने वैशाली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया, खुद को बताया CM योगी और PM मोदी का फैन

वैशाली लोकसभा सीट से बाल संन्यासी बाबा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. बताया जा रहा है कि बाल संन्यासी बाबा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बड़े प्रशंसक हैं. उन्हीं को देखकर उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया है. देश में राम राज स्थापित हो इसलिए वो चुनाव लड़े रहे है.

बाल सन्यासी बाबा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया बाल सन्यासी बाबा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

मुजफ्फरपुर के वैशाली लोकसभा सीट से बाल संन्यासी बाबा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. गले में रुद्राक्ष और कान में कुंडल धारण किए बाबा जैसे ही वो समाहरणालय पहुंचे उन्हें देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने अपने मठ के संन्यासी और अपने समर्थकों के साथ जय श्रीराम और जय भवानी का नारे लगाए. साथ ही उन्होंने वैशाली में राम राज्य की स्थापना और विकास का दावा किया. 

Advertisement

बाल संन्यासी बाबा ने कहा कि जीतने के बाद वो वैशाली में एयरपोर्ट बनवाने का काम करेंगे. एम्स, मेडिकल कॉलेज बनवाएंगे और रेलवे स्टेशन का भव्य विकास करेंगे. गरीब और मजदूरों का ध्यान रखेंगे.  

बाल संन्यासी बाबा ने नामांकन दाखिल किया

बताया जा रहा है कि बाल संन्यासी बाबा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बड़े प्रशंसक हैं. उन्हीं को देखकर उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया है. देश में राम राज स्थापित हो इसलिए चुनाव लड़े रहे है. वो वैशाली लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

चुनाव जीतने के बाद वो अपना समर्थन से पीएम नरेंद्र मोदी देंगे. साथ ही उन्होंने एनडीए प्रत्याशी बीना देवी का जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी अपने धनबल से चुनाव लड़ रहे हैं और हम जनबल से चुनाव लड़ेंगे. 

25 मई को छठे चरण में वोट डाले जाएंगे 

Advertisement

बता दें, वैशाली लोकसभा सीट के लिए 25 मई को छठे चरण में चुनाव होना है. एनडीए से लोजपा रामविलास प्रत्याशी वीणा देवी, महागठबंधन से RJD प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला मैदान में हैं.

इसके अलावे कई प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए मैदान में हैं. दूसरी ओर मुजफ्फरपुर लोकसभा के 26 अभ्यर्थियों नामांकन कराया है. नामांकन पर्चों की स्क्रूटनी के बाद आरओ संजीव कुमार ने कागजातों की कमी के कारण दो स्वतंत्र अभ्यर्थियों का नामांकन पर्चा रद्द कर दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement