Advertisement

प्रतिबंधित नशीली दवा का कारोबार, दरभंगा पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

दरभंगा पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवा के कारोबार करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, लहेरियासराय थाना को गुप्त सूचना मिली कि बेता चौक के पास एक मकान में अवैध रूप से नशीली दवाइयां का कारोबार चल रहा है. थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और एक घर में छापेमारी की. घर में प्रतिबंधित और नशीली दवा को देखकर पुलिस के होश उड़ गए.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

बिहार के दरभंगा पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवा के कारोबार करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को एक मकान में बड़ी संख्या में प्रतिबंधित और नशीली दवा मिली, जिसमें टैबलेट्स और कफ सिरप है. सभी दवा को पुलिस ने जब्त कर ली है. हालांकि, पुलिस छापेमारी में कोई कारोबारी गिरफ्तार नहीं हो पाया. पुलिस के आने से पहले ही कारोबारी मौके से फरार हो गए.

Advertisement

दरअसल, पूर्ण शराबंदी के बाद दरभंगा में नशीली दवाओं की मांग अचानक बढ़ गई है. इसमें बहुत ऐसे दवा हैं, जो पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसके वावजूद भी नशे के कारोबार ऐसी दवा न सिर्फ चुपके से लाते हैं, बल्कि नशेड़ी भी छुपते-छुपाते इसका सेवन करते हैं. हालांकि, पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करती रहती है. 

ये भी पढ़ें- Bihar: पुलिसकर्मियों, पत्रकारों का काटा चालान, दरभंगा में ट्रैफिक थाना प्रभारी बोले कानून सबके लिए बराबर  

'बेता चौक पर एक घर में नशीली दवाइयों का कारोबार'

इसके बावजूद नशीली दवा का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में लहेरियासराय थाना को गुप्त सूचना मिली कि बेता चौक के पास एक मकान में अवैध रूप से नशीली दवाइयां का कारोबार चल रहा है. थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और एक घर में छापेमारी की. घर में प्रतिबंधित और नशीली दवा को देखकर पुलिस के होश उड़ गए. इसके बाद पुरे मामले की जानकारी ड्रग्स इन्स्पेक्टर को दी गई. 

Advertisement
बरामद प्रतिबंधित नशीली दवा.

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

दरभंगा नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. इसमें अवैध रूप से बिना लाइसेंस के मेडिसिन नशेड़ियों को बेचा जा रहा था. बिना लाइसेंस के बड़ी मात्रा में दवाई का स्टोरेज किया गया था, उसे जब्त किया गया है. जब्त नशीली दवा में टेबल्स के आलावा भारी मात्रा में कफ सिरप हैं. इसकी कीमत चार लाख से ज्यादा है. मामले में किसी भी शख्स को गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि वे मौके से फरार हो गए थे. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement