Advertisement

कुंभ स्नान करने गया था परिवार, घर में हो गई 10 लाख की चोरी... छत पर लगी जाली तोड़कर घुसे थे चोर

बिहार के बेगूसराय में एक व्यवसायी अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान करने गया था. जब वे घर लौटे तो घर का ताला टूटा मिला. अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. घर में करीब दस लाख की चोरी हो गई. इस मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस जांच में जुटी है. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत है.

ताला तोड़कर लाखों की चोरी. (Representational image) ताला तोड़कर लाखों की चोरी. (Representational image)
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

Bihar News: बेगूसराय के बखरी बाजार में एक व्यवसायी के घर में 10 लाख की चोरी हो गई. पूरा परिवार कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया हुआ था. जब परिवार लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था. अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. पीड़ित का दावा है कि चोरों ने घर से करीब 2 लाख रुपए कैश, 100 ग्राम सोने के आभूषण और 750 ग्राम चांदी के गहने चोरी किए हैं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के बखरी बाजार में रहने वाले खाद व्यवसायी पंकज कुमार केसरी अपने परिवार के साथ 9 फरवरी की रात प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए रवाना हुए थे. उन्होंने घर को अच्छी तरह से बंद कर ताले लगा दिए थे. 13 फरवरी को जब वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था.

यह भी पढ़ें: जिस खेल मैदान का CM नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन, पांच दिन बाद वहां की सोलर लाइट ले उड़े चोर!

अंदर घुसते ही देखा कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और अलमारी व लॉकर टूटे हुए थे. चोरों ने घर में घुसने के लिए छत पर लगी जाली तोड़ी और कमरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरों ने घर से करीब 2 लाख रुपये कैश, 100 ग्राम सोने के जेवर और 750 ग्राम चांदी के गहने उड़ा लिए. चोरी की कुल अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. पंकज कुमार ने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में आक्रोश है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है. बखरी बाजार एक प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और इलाके में गश्त बढ़ानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement