
केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन से कहा कि सीएम का सपना है कि कोई अपराधी बचे नहीं, या तो शांत रहे या फिर उन अपराधियों को ऊपर का रास्ता दिखा दीजिए . पुलिस के डर से अपराधी अपराध का नाम नहीं ले.
दरअसल गिरिराज सिंह बुधवार को बेगूसराय में पवेलियन का उद्घाटन करने गए थे. गांधी स्टेडियम का यह पवेलियन 'अटल खेल भवन' के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने इसी कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन से कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि कोई अपराधी बचे नहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसी व्यवस्था करे जिससे अपराधियों के अंदर डर हो जाए और वो अपराध करने का नाम नहीं ले.
वाजपेयी को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की
केंद्रीय मंत्री देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती समारोह में भाग लेने बेगूसराय गए थे, जहां उन्होंने वाजपेयी को याद किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. उन्होंने इस मौके पर वाजपेयी के पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र के समग्र विकास में स्वयं की भागीदारी के संकल्पों को भी दोहराया. उन्होंने आगे कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना अटल बिहारी वाजपेयी के बताए रास्तों पर चलकर साकार हो रही है.
बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने जिला पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वो शहर के अतिक्रमण पर ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण शहर की सुंदरता को खराब करता है साथल ही ये आवागमन को भी बाधित करता है.