Advertisement

'...फिर ऊपर का रास्ता दिखाना पड़ेगा,' जब गिरिराज सिंह ने मंच से अपराधियों को दी चेतावनी

बिहार के बेगूसराय से सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसी व्यवस्था एसपी करें कि पुलिस के डर से अपराधी अपराध करने का नाम नहीं ले. उन्होंने कहा कि सीएम का सपना है कि कोई अपराधी बचे नहीं.

गिरिराज सिंह गिरिराज सिंह
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन से कहा कि सीएम का सपना है कि कोई अपराधी बचे नहीं, या तो शांत रहे या फिर उन अपराधियों को ऊपर का रास्ता दिखा दीजिए . पुलिस के डर से अपराधी अपराध का नाम नहीं ले.

दरअसल गिरिराज सिंह बुधवार को बेगूसराय में पवेलियन का उद्घाटन करने गए थे. गांधी स्टेडियम का यह पवेलियन 'अटल खेल भवन' के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने इसी कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन से कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि कोई अपराधी बचे नहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसी व्यवस्था करे जिससे अपराधियों के अंदर डर हो जाए और वो अपराध करने का नाम नहीं ले.

Advertisement

वाजपेयी को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की

केंद्रीय मंत्री देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती समारोह में भाग लेने बेगूसराय गए थे, जहां उन्होंने वाजपेयी को याद किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. उन्होंने इस मौके पर वाजपेयी के पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र के समग्र विकास में स्वयं की भागीदारी के संकल्पों को भी दोहराया. उन्होंने आगे कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना अटल बिहारी वाजपेयी के बताए रास्तों पर चलकर साकार हो रही है.

बेगूसराय में खेल-खिलाड़ियो की प्रतिभाओं में निखार लाने हेतु उन्हें सुविधा मुहैया कराने की कड़ी में आज गांधी स्टेडियम में iocl बरौनी के प्रयास से बने पवेलियन का उद्घाटन व नामकरण के मौके पर उपस्थित हुआ।
गांधी स्टेडियम का यह पवेलियन “अटल खेल भवन”के नाम से जाना जाएगा। pic.twitter.com/sqdXcT7jho

Advertisement
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 25, 2024

बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने जिला पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वो शहर के अतिक्रमण पर ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण शहर की सुंदरता को खराब करता है साथल ही ये आवागमन को भी बाधित करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement