Advertisement

बेगूसराय में HDFC बैंक डकैती का खुलासा, इनामी बदमाश सहित 3 अरेस्ट... तीन राज्यों में ऑपरेट करता था गिरोह

बेगूसराय में 21 मार्च को एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े डकैती (Begusarai HDFC Bank robbery) हुई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है. साथ ही डकैती के आरोप में दो राज्यों के वांटेड तीन लाख के इनामी बदमाश रविरंजन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनका गिरोह बिहार, बंगाल और झारखंड में ऑपरेट करता था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

बिहार के  बेगूसराय में 21 मार्च को दिनदहाड़े HDFC बैंक में हुई डकैती (Bank robbery) का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में तीन लाख के इनामी और दो राज्यों का वांटेड रवि रंजन समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से बैंक से लूटी गई राशि में से एक लाख नकद, 3 पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है.

Advertisement

गिरफ्तार बदमाशों में समस्तीपुर जिले के रहने वाले कुख्यात बदमाश रवि रंजन पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित है. उस पर बिहार-झारखंड के कई थानों में हत्या लूट और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरा गिरफ्तार बदमाश सनी कुमार पश्चिम बंगाल में भी वांटेड है. जबकि, तीसरा नीतीश कुमार बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. 

तीनों ने मिलकर दिया था बैंक डकैती को अंजाम
एसपी मनीष ने बताया कि बैंक लूट के बाद तीन टीमों का गठन किया गया था और एसटीएफ के सहयोग से रविवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र में तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार बदमाशों ने ही बैंक लूट की पूरी योजना बनाई थी. बदमाश नीतीश कुमार लूट कांड के दौरान बैंक में मौजूद था.

ये भी पढ़ें : बेगूसराय में दिनदहाड़े बदमाशों ने HDFC बैंक में डाला डाका, लूटकर ले गए 20 लाख रुपये 

Advertisement

तीन राज्यों में ऑपरेट करता है गिरोह
एसपी मनीष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों पर दर्जन भर हत्या लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में दर्ज हैं. यह अंतर राज्यीय गिरोह था. इनकी गिरफ्तारी से इलाके में अपराध में कमी आएगी. गिरफ्तारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

21 मार्च को हुई थी बैंक डकैती
मालूम हो कि 21 मार्च को दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें करीब 16 लाख से ज्यादा रुपये की लूट हुई थी.  इस लूट के बाद पुलिस लगातार बदमाशों की पहचान के साथ-साथ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement