Advertisement

Bihar: बेगूसराय में होली से पहले दर्दनाक हादसा, तीसरी मंजिल पर काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत

बेगूसराय के बीहट खेमकरण टोला में मकान निर्माण के दौरान तीन मंजिला इमारत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. परिजनों ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

बिहार के बेगूसराय जिले में होली से पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक मकान निर्माण के दौरान तीन मंजिला इमारत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट खेमकरण टोला की है. मृतक मजदूर की पहचान बरौनी फ्लैग निवासी 50 वर्षीय संजीत कुमार के रूप में हुई है. वह पिछले तीन वर्षों से मकान मालिक कौशल सिंह के घर में मजदूरी कर रहा था.

Advertisement

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा था और बांस के सहारे मजदूरों से काम करवाया जा रहा था. बुधवार शाम संजीत तीसरी मंजिल पर पानी पटाने के दौरान संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

परिजनों का आरोप है कि मकान मालिक ने हादसे की सूचना दिए बिना शव को मजदूर के घर भिजवा दिया, जिससे परिवार में आक्रोश फैल गया. घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह एफसीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि संजीत घर का इकलौता कमाने वाला था, जिससे पूरे परिवार की रोजी-रोटी चलती थी. उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत उचित मुआवजे की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement