Advertisement

बिहार में केंद्रीय मंत्री के मामा को बदमाशों ने मारी गोली, 3 गिरफ्तार

बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद के मामा को गोली मारने का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने तीनों के पास से घटना में इस्तेमाल किए हथियार को भी बरामद किया है.

केंद्रीय मंत्री के मामा को गोली मारने वाले बदमाश गिरफ्तार केंद्रीय मंत्री के मामा को गोली मारने वाले बदमाश गिरफ्तार
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद के मामा को गोली मारने का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों ने 19 मार्च को मंत्री के मामा के दुकान से सिगरेट-गुटखा लिया था. इसी दौरान बदमाशों का पैसों को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद 20 मार्च की रात बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग कर दी थी. जिसमें मंत्री के मामा मालिक सहनी को गोली लगी थी.

Advertisement

एसपी मनीष ने चेरिया बरियारपुर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि 20 मार्च की रात करीब 10 बजे मालिक सहनी के दुकान पर गोली चलाई गई थी. जिससे सहनी के घुटने में एक गोली लग गई थी. सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी नवीन कुमार एवं चेरिया वरियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर घटना में शामिल कुंभी गांव निवासी देशु यादव उर्फ अमरेश कुमार, अमरजीत यादव एवं मगलू और सुशील कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: Bihar: बेगूसराय में ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा युवक, हाथापाई और धमकी का Video वायरल

साथ ही घटना में उपयोग किया गया हथियार और दो बाइक भी बरामद कर ली गई. बदमाशों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया था. फिलहाल बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. बदमाशों की गोली से घायल साहनी मंत्री के मामा लगते हैं. जांच में सामने आया है कि गोली पैसों के विवाद को लेकर मारी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement