Advertisement

बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से एक की मौत, लोगों ने आरोपियों के घर पर की तोड़फोड़

बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने ताड़ी खाने में तोड़फोड़ कर शराब नष्ट कर दी. मृतक के परिजनों ने स्थानीय शराब माफियाओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस घटना पर पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जहरीली शराब पीने से युवक की मौत जहरीली शराब पीने से युवक की मौत
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय ,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. जिनेदपुर गांव के रहने वाले 36 वर्षीय जीवन साह ने ताड़ी खाने में शराब पी थी, जिसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जीवन साह गांव के ही चंदन और कुंदन के यहां काम करता था, जहां उसे कथित रूप से जहरीली शराब पिलाई गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चंदन और कुंदन के ताड़ी खाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और वहां रखी शराब की गैलन नष्ट कर दी.

Advertisement

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गुस्साए लोगों ने झोपड़ीनुमा घर को तहस-नहस कर दिया. झोपड़ी में कुरकुरे और स्नैक्स की दुकान भी लूट ली गई. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

जहरीली शराब पीने से युवक की मौत 

स्थानीय सरपंच और मुखिया ने भी आरोप लगाया है कि जिनेदपुर गांव में कई घरों में अवैध शराब बनाई और बेची जाती है. उन्होंने दावा किया कि जीवन साह की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष के निर्देश पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

डीएसपी सुबोध कुमार ने कहा कि घटना स्थल संदिग्ध लग रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत की असली वजह क्या है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जहरीली शराब से मौत हुई है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement