Advertisement

बेगूसराय: शराब पीते और हथियार लहराते बनाई Reel, वीडियो वायरल होते ही आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय में एक युवक ने शराब पीते और हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी अमर कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस अब हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

युवक का पिस्तौल के साथ वीडियो वायरल युवक का पिस्तौल के साथ वीडियो वायरल
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय ,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

बिहार के बेगूसराय में सोशल मीडिया पर शराब पीते और हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला मंसुरचक थाना क्षेत्र के समसा एक गांव का है, जहां रहने वाले अमर कुमार का एक वीडियो 15 फरवरी को वायरल हुआ था.

वीडियो में अमर कुमार एक हाथ में पिस्तौल लहराते और दूसरे हाथ से शराब पीते नजर आ रहा है. इस वीडियो को तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त गाने के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया था.

Advertisement

शराब पीकर हथियार के साथ बनाई रील

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी मनीष ने मंसुरचक थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए. पुलिस ने वीडियो की जांच कर 16 फरवरी की रात समसा एक गांव में छापेमारी कर अमर कुमार को घर से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है.

एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वीडियो की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की गई. हालांकि, अब तक हथियार बरामद नहीं हुआ है. पुलिस हथियार की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

बता दें, बेगूसराय में हथियारों के साथ वीडियो बनाने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो डालने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement