Advertisement

'मैट्रिमोनियल साइट पर निकिता से मिले थे अतुल सुभाष..', बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की खुदकुशी के बाद चचेरे भाई ने खोले कई राज

Bengaluru Techie Cousin Interview: बिहार के समस्तीपुर निवासी अतुल सुभाष ने अपने 24 पन्ने के सुसाइड नोट में लिखा कि निकिता सिंघानिया से उनकी मुलाकात एक मैरिज वेबसाइट के जरिए हुई थी. निकिता अपने ससुराल में शादी के सिर्फ दो दिन तक ही रही, उसके बाद अतुल सुभाष के साथ बेंगलुरु चली गई थी. 

समस्तीपुर में अतुल सुभाष का पैतृक घर. समस्तीपुर में अतुल सुभाष का पैतृक घर.
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर/बेंगलुरु ,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

बेंगलुरु की सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला सुर्खियों में है. सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, उसके रिश्तेदारों समेत अदालती कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही पत्नी निकिता सिंघानिया की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर के एक-एक आरोप पर सफाई दी है.

बिहार के समस्तीपुर निवासी अतुल सुभाष ने अपने 24 पन्ने के सुसाइड नोट में लिखा कि निकिता सिंघानिया से उनकी मुलाकात एक मैरिज वेबसाइट के जरिए हुई थी. निकिता अपने ससुराल में शादी के सिर्फ दो दिन तक ही रही, उसके बाद अतुल सुभाष के साथ बेंगलुरु चली गई थी. 

Advertisement

इसकी पुष्टि  मृतक अतुल सुभाष के चचेरे भाई ने भी की. समस्तीपुर के पूसा वैनी गांव में रहने वाले चचेरे भाई  बजरंग अग्रवाल ने बताया कि एक बेंगलुरु में जॉब करने वाले अतुल की शादी साल 2019 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर की निकिता सिंघानिया के संग हुई थी. निकिता से अतुल का रिश्ता एक ऑनलाइन मैरिज ब्यरो वेबसाइट के जरिए हुआ था. 

2019 हुई शादी के बाद निकिता ने बच्चे का जन्म दिया. इसके बाद पति और पत्नी के बीच मतभेद हो गया. पत्नी ने जौनपुर में अतुल और उनके परिवार के ऊपर कई केस दर्ज करवा दिए. जिसके कारण उनको कई बार जौनपुर जाना हुआ. 

अपने 24 पेज के सुसाइड नोट में अतुल सुभाष ने प्रताड़ना का जिक्र करते हुए लिखा, दहेज का केस दर्ज होने के बाद वह बेंगलुरु से, उनके छोटे भाई दिल्ली से और बूढ़े मां-बाप बिहार से लगभग 120 बार जौनपुर कोर्ट में पेशी पर गए. लिखा कि जिस व्यक्ति को सालभर में सिर्फ 23 छुट्टियां मिलती हों, वह निजी तौर पर 40 बार कोर्ट की पेशी पर पहुंचा है. सुसाइड नोट के जरिए अतुल सुभाष ने न सिर्फ अपने और परिवार के ऊपर दर्ज केस को लेकर सुबूत के साथ दलील दी, बल्कि अदालत प्रक्रिया प्रताड़ना का भी जिक्र किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP में दर्ज वो FIR... जिससे शुरू हुआ था बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर Atul Subhash की प्रताड़ना का दौर

मरने से पहले अतुल सुभाष ने बताया कि समस्तीपुर बिहार में निकिता अपने सास ससुर के बीच सिर्फ शादी के 2 दिन तक ही रही थी. दो दिनों में निकिता अपने ससुर से ही एक या दो बार मिली थी.

उधर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आत्महत्या के मामले में पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement