Advertisement

भागलपुर: कब्रिस्तान से चोरी हुए कई नरमुंड, इलाके में मचा हड़कंप, दहशत में लोग

बिहार के भागलपुर जिले में कब्रिस्तान से नरमुंडों की चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि अशरफनगर के कब्रिस्तान में 2021 से अब तक 5 दफनाए गए शवों के सिर गायब हो चुके हैं. ग्रामीणों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है.

कब्र से गायब हुए कई नरमुंड कब्र से गायब हुए कई नरमुंड
aajtak.in
  • भागलपुर,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

बिहार के भागलपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफनगर में स्थित एक कब्रिस्तान से दफन किए गए शवों के नरमुंड चोरी कर लिए गए. बताया जा रहा है कि यह सिलसिला 2021 से चल रहा है और अब तक कुल 5 शवों के सिर गायब हो चुके हैं.

असरफनगर के रहने वाले बदरूजमा ने बताया कि उन्होंने अपनी मां के कब्रगाह के पास खड़े होकर रोते हुए कहा कि जीते जी अम्मी ने जो प्यार दिया और बुढ़ापे में मैंने जो सेवा की. उनका कब्रिस्तान में ये हाल देखकर अपने आंसू नहीं देख पा रहा हूं. 

Advertisement

इस घटना से ग्रामीणों में गुस्से का महौल है. कुछ लोग कब्रिस्तान पहुंचे देखा कि कब्र में जिस तरफ सिर था उस तरफ की आधी मिट्टी खोदी गई है. शव क्षतिग्रस्त था और उसमें से सिर गायब था. बताया जा रहा है कि तस्करी में शामिल लोग इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं.

कब्रिस्तान में देखी गई तोड़फोड़

ग्रामीणों ने बताया कि कब्रिस्तान की घेराबंदी तोड़ दी गई है. गांव से दूर सुनसान इलाके में होने के कारण तांत्रिक और तस्कर इस घटना को अंजाम देते हैं. पीड़ित ग्रामीणों ने सन्हौला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना पर एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है. इससे पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

कब्र से छेड़छाड़ कर नरमुंडे चोरी

ग्रामीणों का कहना है कि कब्र से छेड़छाड़ और नरमुंडों की चोरी, पुरखों के सम्मान का घोर अपमान है. सरकार से न्याय की गुहार लगाई गई है ताकि इस अपराध पर रोक लगाई जा सके. पुलिस मामले में तकनीकी-विज्ञानी जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

(रिपोर्ट- राजीव सिद्धार्थ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement