Advertisement

बिहार: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने की पत्थरबाजी, केस दर्ज

बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने पत्थरबाजी कर दी. जिससे कुछ समय के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला (फोटो क्रेडिट- Meta AI) पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला (फोटो क्रेडिट- Meta AI)
aajtak.in
  • भागलपुर,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने पत्थरबाजी कर दिया. बताया जाता है कि पुलिस टीम सरकारी जमीन पर स्थापित हनुमान की मूर्ति को हटाने के लिए गई थी. पुलिस टीम के साथ शाहकुंड प्रखंड के अंचलाधिकारी भी मौजूद थे. लेकिन इसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पूरा मामला सजौर थाना क्षेत्र के डीह दरियापुर का है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार अंचला अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बिहार सरकार के जमीन पर स्थापित हनुमान की प्रतिमा को हटाने के लिए गई थी. पुलिस टीम को देखते ही लोग गुस्सा हो गए और प्रतिमा हटाने का विरोध करने लगे. हालांकि, जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला

गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई. मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक साल से यहां पर मंदिर स्थापित कर हम लोग पूजा पाठ करते हैं. हम लोगों के पास जमीन नहीं है. इसलिए हम लोगों ने सरकारी जमीन पर मंदिर बनवाया था, लेकिन अब पुलिस उसे तोड़ रही है.

इधर, अंचला अधिकारी के बयान पर सजौर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामले को लेकर सज़ौर थाना अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के एक जमीन पर हनुमान जी के मंदिर को स्थापित किया गया है. अंचला अधिकारी के नेतृत्व में हम लोग पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचे तो लोग आक्रोशित हो उठे और कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पत्थरबाजी भी की गई.

Advertisement

अंचला अधिकारी के लिखित बयान के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

(इनपुट- राजीव सिद्धार्थ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement