Advertisement

बिहार में ट्रिपल मर्डर... पति-पत्नी और दो साल की बेटी को मौत के घाट उतारा, तीन साल पहले हुई थी लव मैरिज, ऑनर किलिंग की आशंका

बिहार के भागलपुर में एक महिला, उसके पति और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव का है. हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि महिला के पिता और भाई ने की. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • भागलपुर,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

बिहार एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है. जहां एक ही परिवार के मासूम बच्चे समेत दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला नवगछिया जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया का है. नवटोलिया निवासी चंदन (40) उनकी पत्नी चांदनी (23) और बेटी रोशनी (2) की हत्या हुई है.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तीन साल पहले दोनों ने प्रेम प्रसंग में शादी की थी. हत्या का आरोप लड़की के पिता और भाई पर लगा है. बताया जा रहा है कि चंदन और चांदनी के बीच प्रेम प्रसंग था. लड़की के परिजन इससे नाराज चल रहे थे और आज मौका पाकर उनकी हत्या कर दी गयी.

Advertisement

मृतक चंदन के भाई ने बताया की लड़की के पिता पप्पू सिंह घर के बगल में ही काम कर रहे थे. उसने पहले दोनों को रॉड से मारा इसके बाद पप्पू सिंह का बेटा धीरज वहां पहुंचा और उसने तीनों पर फायरिंग कर दी. जिसके चलते मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. गोपालपुर के नवटोलिया में चंदन का दो घर है एक घर सड़क के किनारे है जहां उसके मां पिता रहते थे और गांव के अंदर बने घर मे चंदन परिवार के साथ रहता था. चंदन अपने परिवार के साथ पिता के घर उनकी तबीयत जानने पहुंचा था. दोनों हत्यारे घटना के बाद फरार हो चुके हैं.

नागचिया के उपविभागीय पुलिस अधिकारी (नवनियुक्त) ओम का प्रकाश अरुण ने बताया कि दोनों बाप बेटे की गिरफ्तारी के लिये टीम का गठन कर दिया गया है. प्रेम प्रसंग में परिवार की हत्या हुई है. तीन साल पहले दोनों की शादी हुई थी, जिससे परिजन नाखुश थे. आज लड़की के पिता ने मौका मिलते ही पहले दोनों पर रॉड से हमला किया फिर तीनों पर गोलियां चलाई. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement