Advertisement

Bihar: आरा में बदमाशों का तांडव, 72 घंटे में 8 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

बिहार के आरा में 72 घंटे के अंदर 8 लोगों को गोली मारी गई, जिसमें 3 की मौत हो गई और 5 घायल हुए. कोईलवर, मुफस्सिल, जगदीशपुर, कृष्णागढ़ समेत कई थाना क्षेत्रों में लगातार वारदातें हुईं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

(सांकेतिक फोटो) (सांकेतिक फोटो)
सोनू कुमार सिंह
  • आरा ,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

बिहार के आरा में बीते 72 घंटे में अपराधियों ने तांडव मचाया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई गोलीबारी की घटनाओं में 8 लोगों को गोली मारी गई, जिसमें 3 की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

बताया जा रहा है कि गुरुवार को कोईलवर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की और पुलिसकर्मी की राइफल छीनने की भी कोशिश की. हालांकि, वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रित कर ली गई.

Advertisement

बदमाशों ने 8 लोगों को गोली मारी

गोलीबारी की पहली घटना मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में क्रिकेट विवाद के चलते हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. दूसरी घटना जगदीशपुर के सिअरुआ गांव में हुई, जहां बच्चों के झगड़े के बाद बदमाशों ने एक युवक के मुंह में गोली मार दी. तीसरी घटना कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा बांध में हुई, जहां पूर्व सरपंच और मोबाइल दुकानदार की हत्या कर दी गई.

बुधवार को भी बदमाशों का कहर जारी रहा. बहोरपुर में चाचा-भतीजे को गोली मारी गई, जबकि नगर थाना क्षेत्र में बैलून कारीगर को बदमाशों ने गोली मार दी. इसके अलावा, हसन बाजार के नारायणपुर में 5000 रुपये के विवाद में प्राइवेट गार्ड की हत्या कर दी गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

गुरुवार को कोईलवर थाना क्षेत्र में इंदिरा आवास के बकाया भुगतान की जानकारी लेने ब्लॉक गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. भोजपुर एसपी ने बताया कि घटनाओं के पीछे अलग-अलग वजहें हैं और सभी मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement