Advertisement

बगहा में गैंडे का कहर! खेत में काम कर रहे दो लोगों पर किया हमला, इलाके में फैली दहशत

बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के जंगल से भटककर एक गैंडा मदनपुर के रामपुर गांव में जा घुसा और खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया. गैंडे ने एक महिला और एक पुरुष पर बुरी तरह वार किया. इसके बाद से गैंडे को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अभिषेक पाण्डेय
  • बगहा,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

बिहार के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के जंगल से भटककर एक गैंडा मदनपुर के रामपुर गांव में जा घुसा और खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया. गैंडे ने पहले 60 साल के उमाकांत चौधरी को अपनी चपेट में लिया और फिर उन पर बुरी तरह वार किया. उमाकांत के गिरने के बाद गैंडे ने 35 साल की बरफी देवी को भी हमले में घायल कर दिया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है!

Advertisement

शोर मचाकर गैंडे को भगाया

जानकारी के मुताबिक, गैंडा अचानक खेत में घुस आया और उमाकांत चौधरी पर हमला कर दिया. इसके बाद खेत में काम करने गई महिला बरफी देवी पर भी गैंडे ने हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने शोर मचाकर गैंडे को भगाने की कोशिश की, तब जाकर उनकी जान बच पाई.दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है.

गांव में खौफ, खेतों में जाने से डर रहे लोग

घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है. ग्रामीण अब खेतों में जाने से घबरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जंगली जानवरों का गांव में घुसना अब आम हो गया है, जिससे फसल के साथ जान का भी खतरा बना रहता है.

गैंडे की ट्रैकिंग में पांच टीमें तैनात

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गैंडे की ट्रैकिंग शुरू कर दी. वनरक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गैंडे की तलाश के लिए पांच टीमें तैनात की गई हैं, जो लगातार निगरानी कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement