Advertisement

बोरे में मिली कोचिंग टीचर की टुकड़ों में कटी लाश, सिर और पैर गायब... बेगूसराय में खौफनाक कांड

बिहार के बेगुसराय में एक कोचिंग टीचर बीते 19 अक्टूबर से लापता था. टीचर की खोज में जुटी पुलिस को उसका शव जिस हालत में बरामद हुआ उससे उनके होश ही उड़ गए.

सांकेतिक तस्वीर (AI Images) सांकेतिक तस्वीर (AI Images)
सौरभ कुमार
  • बेगुसराय,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

बिहार के बेगूसराय  से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कोचिंग टीचर बीते 19 अक्टूबर से लापता था. टीचर की खोज में जुटी पुलिस को उसका शव जिस हालत में बरामद हुआ उससे उनके होश ही उड़ गए.

टुकड़ों में मिला टीचर का शव

दरअसल, पुलिस को 21 अक्टूबर की शाम को एक पोखर में बोरे में भरा टीचर का शव मिला , वह भी कई टुकड़ों में कटा हुआ. शव का सिर और दोनों पैर काटकर गायब किया हुआ है और बोरे में सिर्फ शरीर है. साथ ही उसका एक हाथ भी गायब है.

Advertisement

शव के शरीर पर कपड़ों से परिजनों ने उसकी पहचान बिट्टू कुमार के रूप में की है. 19 अक्टूबर की सुबह चकिया थाना क्षेत्र के निवासी देवेंद्र यादव का 24 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार अपने घर से कोचिंग पढ़ाने की बात कह निकला था और कभी वापस नहीं लौटा. 

तीन दिन से लापता था टीचर

दोपहर में उसके दोस्त सुमित ने  बताया कि उसके घर पर भी बिट्टू आया था और 600 रुपए लेकर पटना जाने की बात कहकर निकला था. इसके बाद वह वापस नहीं आया. दोपहर के बाद बिट्टू का मोबाइल बंद आने लगा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला.

इसके बाद  21 अक्टूबर की शाम चकिया थाना क्षेत्र के ही थर्मल हाल्ट के पास पोखर में एक बोरी में एक  शव होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. जब बोरे को पोखर से निकालकर देखा गया तो उसमें सिर कटा हुआ शव बरामद किया गया.  

Advertisement

कर रहा था दरोगा भर्ती की तैयारी

 परिजनों ने बताया कि बिट्टू कोचिंग पढ़ाने का काम करता था और दरोगा भर्ती एसएससी भर्ती के लिए कंपटीशन की तैयारी भी कर रहा था. परिवार की मानें तो उसकी हत्या गांव के आसपास ही कहीं की गई है क्योंकि बोरी में बंधी हुई रस्सी एनटीपीसी में कोयला बाढ़ने में उपयोग होती है. अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा इतनी बेरहमी से कई टुकड़ों में काटकर बिट्टू की हत्या किसने और क्यों की है .

 इस मामले में एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि युवक का बोर में बंद शव बरामद हुआ है. सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि पटना जाने की बात कह बिट्टू घर से निकला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement