Advertisement

बिहार: सांसद राज भूषण के मामा पर जानलेवा हमला, मामूली विवाद के बाद चलाई गोली

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने अब मुजफ्फरपुर के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद के चचेरे मामा को एक दुकान पर हमला कर गोली मार कर घायल कर दिया है. मामूली विवाद में पीड़ित की दुकान पर ये हमला किया गया.

सांसद राज भूषण के मामा मालिक सहनी सांसद राज भूषण के मामा मालिक सहनी
सौरभ कुमार
  • बेगुसराय,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने अब मुजफ्फरपुर के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद के चचेरे मामा को एक दुकान पर हमला कर गोली मार कर घायल कर दिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, तीनों बदमाशों ने 19 मार्च को मंत्री के मामा के दुकान से सिगरेट गुटखा लिया था. तब उनके बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में 20 मार्च की रात बदमाशों ने दुकान पर चढ़कर फायरिंग की जिसमें मंत्री के मामा मालिक सहनी को गोली लगी थी. 

Advertisement

एसपी मनीष ने चेरिया बरियारपुर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे मालिक सहनी की दुकान पर गोली चलाई गई थी. इसमें उनके घुटने में एक गोली लग गई. सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी नवीन कुमार एवं चेरिया वरियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. 

पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर घटना में शामिल 3 अपराधियों कुंभी गांव के निवासी देशु यादव उर्फ अमरेश कुमार, अमरजीत यादव एवं मगलू उर्फ सुशील कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में उपयोग किए गए हथियार और दो बाइक्स को बरामद कर लिया गया है. बदमाशों के पास से मोबाइल बरामद किया गया. उनकाआपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. 

सबसे बड़ी बात है की घटना के कुछ घंटे के अंदर ही पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में उधारी का पैसा मांगे जाने को लेकर विवाद की बात सामने आई है. इसी विवाद में बदमाशों ने पीड़ित को गोली मारी थी. घायल शख्स केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद के मामा लगते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement