
बिहार के सारण में पुलिस के साथ एक एनजीओ (NGO) ने से विभिन्न जगहों पर ऑर्केस्ट्रा (Orchestra) संचालकों के यहां छापेमारी की. इस दौरान 14 नाबालिग लड़कियों को मुक्त करवाया गया है. पुलिस ने भेल्दी, परसा और दरियापुर इलाकों में छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सभी लड़कियां बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं, जिन्हें एलबम में काम करने के नाम पर लाया गया था. इनसे आर्केस्ट्रा में डांस कराया जाता था. इस मामले में एनजीओं ने संचालकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया है.
जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू की गई लड़कियों को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर रील बनाने के दौरान एलबम में काम कराने के बहाने पटना बुलाया गया. एक दो एलबम में डांसर के रूप में काम करवाया गया. फिर आर्केस्ट्रा में पैसे का लालच देकर डांस कराया जाने लगा. कुछ लड़कियों से एलबम में काम करवाया गया, फिर उन सभी को आर्केस्ट्रा में धकेल दिया गया. ये सभी गरीब परिवार से हैं. मजबूरी में इनको आर्केस्ट्रा में काम करना पड़ रहा था.
यह भी पढ़ें: ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो युवतियों से गैंगरेप... गोरखपुर में 5 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
रेस्क्यू फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर बीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के तीन थाना क्षेत्र से 14 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें अधिकतर लड़कियां उत्तर प्रदेश और बंगाल की रहने वाली हैं. यहां काम कर रहीं नाबालिग लड़कियों के बारे में सूचना मिली थी. बेतिया में रेस्क्यू के दौरान वहां की कुछ लड़कियों ने जानकारी दी थी.
इसके बाद स्थानीय नारायणी सेवा संस्थान से इस बारे में सत्यापन कराया गया. जांच में बात सही निकली तो इसकी सूचना राष्ट्रीय बाल आयोग को दी गई. इसके बाद राष्ट्रीय बाल आयोग ने स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस को जानकारी दी. बीती रात तीन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर छापामारी करते हुए 14 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया.