
बिहार के बक्सर जिले में एक महिला ने अपनी आठ वर्षीय सौतेली बेटी की गला दबाकर हत्या और शव को आग लगा दी. इसके बाद महिला ने बेटी के शव के जले हुए अवशेषों को बोरे में भरकर छुपा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने रविवार को बताया कि बक्सर जिले में एक महिला को आपनी आठ वर्षीय सौतेली बेटी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या और शव को आग लगाने, फिर शव के जले हुए अवशेषों को बोरे में भरकर छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता का जले हुए शव की पहचान आंचल कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात डुमरांव पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत नया भोजपुर इलाके में उसके घर में एक लकड़ी के बक्से में छिपाए गए बोरे में भरा हुआ पाया गया था. पुलिस ने महिला को अपनी सौतेली बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
'महिला ने कबूल किया अपना गुनाह'
पीटीआई से बात करते हुए बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि पीड़ित परिवार ने शनिवार को बताया कि गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने लड़की का पता लगाने के लिए तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो उन्हें एक कमरे के अंदर लकड़ी के बक्से में बोरे में छिपा हुआ जला हुआ शव मिला. शुरुआती जांच के दौरान पीड़िता की सौतेली मां ने अपराध करने की बात कबूल कर ली.
उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी सौतेली बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को आग लगा दी. उन्होंने बताया कि बाद में उसने शव को बोरे में भरकर लकड़ी के बक्से में छुपा दिया.
एसपी ने बताया कि महिला के इकबालिया बयान और मौके से जुटाए गए सबूतों के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शव को वैज्ञानिक जांच के लिए भेज दिया गया है. उसने पुलिस को अपराध करने के पीछे का कारण नहीं बताया. पीड़िता के पिता दिल्ली में रहते हैं. मामला आगे की जांच की जा रही है."